बिजली की करंट में आने से युवक की मौत
यशपाल सिंह
आजमगढ़. रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा स्थित कमिश्नर आवास के पास गुरुवार को दोपहर में पेड़ पर लकडी तोड़ने चढे 36 वर्षीय युवक की विजली से पेड़ पर ही मौत हो गयी। आधे घंटे तक पेड़ पर ही उसका शव लटका रहा। पुलिस ने रस्सी से खींच कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी 36 वर्षीय अनिल वनवासी पुत्र दीपचंद खाना बनाने के लिए ईंधन की व्यवस्था न होने पर गुरुवार को सुबह घर से निकला था। दोपहर लगभग 12 बजे लकड़ी तोड़ने के लिए आजमगढ-वाराणसी मार्ग पर कमिश्नर आवास के सामने स्थित गुलमोहर के पेड़ पर चढा था। जिस पेड़ पर चढा था, उसके नीचे 11हजार बोल्टेज का तार गुजरा था । जिस बांस की लग्घी के सहारे लकड़ी तोड़ रहा था, वह भी हरी थी। लकड़ी तोड़ कर जैसे ही लग्घी को नीचे की ओर खीचा तार से स्पर्श कर गया और देखते ही देखते वह झुलस कर पेड़ में ही चिपटा रह गया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची और रस्सी के सहारे किसी तरह शव को पेड़ से नीचे उतार कर पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लबे रोड पेड़ पर तकरीबन आधे घण्टे तक शव लटके रहने से काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही