कैराना उपचुनाव – एक हुवे दो राजनीतिक दिग्गज, पड़ गये विरोधियों के पेशानी पर परेशानी के बल
सरफराज अहमद
सहारनपुर। एक हुए दो दिग्गज, राजनैतिक गलियारों में मची हलचल। कैराना लोकसभा उपचुनाव से पहले एक होकर मचाई हलचल। कई वर्षों से एक दूसरे के धुर विरोधी रहे काजी परिवार और मरहम मुनव्वर हसन के परिवार ने अपने वैचारिक मतभेद भुलाकर एक हो गए। पूर्व विधायक और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद के आवास पर हुई बैठक में पूर्व मंत्री बलराम सिंह यादव के सामने इमरान मसूद और मुनव्वर हसन के पुत्र और कैराना के वर्तमान विधायक नाहिद हसन ने एक दूसरे को गले लगाकर अपने गिले शिकवे भुला दिए।
इस मिलाप के साथ ही विरोधी पार्टियों के दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। इमरान मसूद और नाहिद ने गठबंधन के प्रत्याशी तबस्सुम हसन को भारी मतों से जिताने की बात कही। साथ ही कहा कि ये उपचुनाव कैराना में इतिहास लिखेगा। इस मुलाकात ने कैराना लोकसभा उपचुनाव को और दिलचस्प बना दिया है। देखना होगा कि क्या रंग लाएगा दो दिग्गजों का मिलन।
इस मौके पर पूर्व मंत्री बलराम सिंह यादव, बेहट विधायक नरेश सैनी, सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर, पूर्व विधायक माविया अली, गंगोह नगर पालिका पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद आदि मौजूद रहे।