Pnn24 news ने मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस, पत्रकारों को किया सम्मानित
उर्वशी मैगी
मऊ – हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पीएनएन24 न्यूज़ ने मऊ के हिंदी भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बतौर मुख्यातिथि इंडिया क्राइम के पूर्व नेशनल हेड एवं प्लस24 के चीफ एडिट सिद्धार्थ शर्मा मौजूद रहे जिन्होंने सभी पत्रकारों को प्रत्येक चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे पीएनएन24 के सम्पादक तारिक़ आज़मी ने किया वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेरठ से आये पल्स24 के प्रधान संपादक सिद्धार्थ शर्मा रहे। अपने सम्बोधन में तारिक आज़मी ने कहा कि हम पत्रकारों को सदैव एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिये छोटे बड़े का भेद भाव खत्म होना चाहिये उन्होंने पत्रकार एकता के उदहारण भी दिये।
उन्होंने अपने संबोधन में ये भी कहा कि जनता को भी समझना चाहिए कि मीडिया कभी नही बिकती कुछ तथाकथित मीडिया हाउस बिकते है वहीँ मऊ जिले के वरिष्ठ पत्रकार विरेन्दर जी ने पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता की जानकारी देते हुए सभी को बधाई दिया, कही विशिष्ट अतिथि डॉ0 जय नाथ सिंह,और डॉ0 ओ.पी. सिंह और पत्रकार योगेंद्र गुप्ता ने भी पत्रकारों को को हिंदी पत्रकारिता की बधाई दी।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये समाज सेवा संगठन जनता की आवाज़ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नूपुर विज मेरठ से मऊ पहुची जिन्होंने पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी और कहा कि सरकार को भी पत्रकारों को होने वाली समस्याओं को समझना चाहिये। पत्रकारों पर पूरे देश मे हुए हमलों की कड़ी निंदा करते हुवे उन्होंने कहा कि सरकार को इस संबंध में कड़े नियम बनाने चाहिये। कार्यक्रम में मऊ के मशहूर नवजवान शायर सलमान घोसवी ने अपने कलाम से श्रोताओं का मन मोह लिया।
मऊ जिले में हुए इस कार्यक्रम में दूरदराज के पत्रकार भी शामिल हुए कानपुर से आदिल अहमद, समीर मिश्रा, रिजवान अंसारी, अमन, कुमार, मेरठ से रिंकी बागड़ी, जावेद अब्दुल्लाह, बनारस से नीलोफर बानो, अनुपम राज, आज़मगढ़ से यशपाल सिंह, सुल्तानपुर से हरिशंकर सोनी, ग़ाज़ीपुर से विकास राय आदि के अलावा बलिया व मऊ जिले के सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजनी राय, संजय ठाकुर, आसिफ रिज़वी, यशपाल सिंह, उमेश गुप्ता, अनमोल आनन्द, सुशील कुमार, प्रमोद कुमार, कमलेश कुमार, दानिश अफगानी, अरविंद कुमार आदि प्रमुख रहे।