कानपुर हलीम कालेज में मुकम्मल हुई नमाज़ ए तरावीह
आदिल अहमद रिज़वान अंसारी
कानपुर – हर साल की तरह इस साल भी कानपुर सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने नमाज़ ए तरावीह मुकम्मल कराया हलीम कालेज में होनी वाली तरावीह को आज 20 साल पूरे हो गए है हर साल हलीम कालेज में होने वाली नमाज़ ए तरावीह 6 रमज़ान को मुकम्मल होती है जिसमे क्षेत्र की जनता व दूर दराज के लोग हजारों की संख्या में तरावीह की नमाज़ पढ़ने आते है इन 20 सालों में 19 साल तक मरहुम हाफ़िज़ शाकिर साहब ने ही तरावीह मुकम्मल कराई है
पिछले साल बाद नमाज़ ए तरावीह उन्हें हार्ट अटैक हाने से उनका इंतकाल हो गया था इस बार हाफ़िज़ मोहम्मद आमिर अजहरी ने नमाज़ ए तरावीह मुकम्मल कराई जिसके बाद लोगो को मिठाई वितरण कर देश मे चैनों अमन की दुआ की गई इस इस नमाज़ ए तरावीह को शांतिपूर्वक कराने के लिये चमनगंज थाना प्रभारी विद्या सागर ने जी तोड़ मेहनत कर इसको सफल बनाया है जो कमियां प्रशासन की ओर से पिछले साल हुई थी उन बातों को थाना प्रभारी विद्या सागर ने गम्भीरता से लेते हुए उन कमियों को भी दूर किया
वहीं सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने भी अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए जनता के सहयोग से इस प्रोग्राम के 20 वर्ष पूरे कराने में जी तोड़ मेहनत की कमेटी के सदस्य आफ़ताब कुरैशी, शकील कुरैशी,शमशाद कुरैशी,राजे,जामिन हुसैन,शामिन हुसैन,इकबाल डायरेक्टर आदि लोग की मेहनत से हजारों की संख्या में होने वाली नमाज़े तरावीह मुकम्मल हुई