कठुआ गैंगरेप मामला- ट्वीटर, फेसबुक और गूगल को नोटिस जारी
हरमेश भाटिया
कठुआ गैंगरेप मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पीडि़ता की पहचान उजागर करने के मामले में गूगल, फेसबुक और ट्वीटर को नोटिस जारी किया है । दिल्ली हाईकोर्ट ने इन कंपनियों को यह नोटिस उनकी वेबसाइट्स पर पीडि़ता का नाम, फोटो और अन्य पहचान उजागर करने के लिए दिया है ।
हालांकि इससे पहले कोर्ट द्वारा जारी किए गए नोटिस पर गूगल, फेसबुक और ट्विटर की भारतीय इकाइयों ने सफाई देते हुए कहा था कि वे कोर्ट की नोटिस का जवाब देने के लिए आधिकारिक फर्म नहीं हैं । इसके बाद हाईकोर्ट ने सीधे-सीधे तीनों कंपनियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है । अब हाईकोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 29 मई को होनी है ।