प्रधान का तमंचा लहरा कर धमकी देता वीडियो हुआ वायरल, प्रधान जी पुलिस हिरासत में
फारूख हुसैन
लखीमपुर।। बीते दिन थानालखीमपुर खीरी भीरा के बिजुआ में दंबग प्रधान द्वारा तंमचा लहराकर धमकी देने का वीडियों वायरल हुआ था वीडियों वायरल होते ही स्थानिय पुलिस एस ओ स॔दीप सिहं ने आनन फानन में टीमें गठित करके प्रधान की तलाश शुरू कर दी थी जिसके चलते दंबग प्रधान गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके पास से तंमचा चार जिंदा करतूस और अद्धी देशी ब॔दूक बरामद हुई हैं