गाज़ियाबाद – नगर और देहात के सभी पदाधिकारियों की हुई बैठक
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी मंगलवार को इन्द्रापुरी मे स्थित भगवती पैलेस मे भारतीय जनता पार्टी के दुारा आने वाली 27 तारीख को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन करने के लिये बागपत आगमन एवं आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव के लिये प्रत्येक बूथ को मजबूत करने के लिये लोनी, मोदीनगर, डासना, मुरादनगर, नगर व देहात के सभी पदाधिकारयों की बैठक संपन्न हुई। जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये।
बैठक को संबोधित करते हुए रंजीता धामा ने कहा कि आने वाली 27 तारीख को माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी बागपत आ रहे है इस अवसर पर हम लोनीवासियों को खुले दिल से उनका स्वागत करने के लिये बागपत चलने की तैयारी आज से ही शुरू करनी है एवं एक यादगार स्वागत हमे अपने प्रधान मंत्री मोदी का करना है एवं आने वाले लोकसभा चुनाव के लिये हम सभी कार्यक्रताओ को आज से ही चुनाव की तैयारी शुरू कर देनी है एवं अपने बूथ को मजबूत करने की रणनीति पर कार्य करना शुरू कर देना है।आने वाला समय पार्टी के लिये बेहद संघर्षशील होने वाला है इसलिये हम सभी को आज से ही चुनाव में जुट जाना है एवं पार्टी के हाथ मजबूत करने के लिये घर -घर जाना है एवं प्रत्येक कार्यकर्ता तक पहुँचना है जिससे कि हमारा आज का संघर्ष कल के चुनाव मे हमारे काम आये।
इस बैठक में जिला महामंत्री दिनेश सिंघल जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी लोनी नगरपालिका चैयरमैन श्रीमती रंजीता धामा सतबीर सिंह राघव मंडल अध्यक्ष प्रशान्त ठाकुर, राजेन्द्र वाल्मीकि, अनूप बंसल, सभासद सतपाल शर्मा रूपा चौधरी रोहित भारदुाज बबलू शर्मा राजीव शर्मा हिमांशु लौहरा हिमांशु शर्मा सचिन त्यागी सतेन्द्र शर्मा हर्ष चौहान ,शिब्बन तोमर,अमित पंवार महिला मोर्चा से कौमुदी चौधरी निशा ठाकुर कुसुमलता ईशिका पाण्डेय आदि महिलायें उपस्थित रही।