बार एसोसिएशन ने निकाला मंडलायुक्त के आदेश के विरुद्ध जुलूस
रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ तहसील बार एसोसिएशन घोसी के तत्वावधान में घोसी तहसील परिसर में मंडलायुक्त आज़मगढ़ के तुगलकी फरमान के विरोध में मंत्री जयहिंद सिंह के नेतृत्व में जुलुस निकाला गया ।जुलुस तहसील परिसर में आकर धरने के रूप में तब्दील हो गया।धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार घोसी श्रीप्रकाश गुप्ता को महामहीम राज्यपाल को समबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन अधिवक्ताओं ने सौंपा ।जिसे प्राप्त करते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया ।तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ ।
धरने को संबोधित करते हुए के डी पाण्डेय ने कहा कि बगैर अधिवक्ता के न्याय का स्वरुप संभव नहीं है । दिनेश कुमार ओझा एवं अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि लेखपाल से लेकर उच्च अधिकारी तक भ्रष्ट हो चुके हैं ।खेतो के पैमाइश के लिए भी रिश्वत लिया जा रहा है ।जिसके लिए एक निश्चित राशि ली जा रही है ।पूर्व मंत्री भुवेश श्रीवास्तव ने कहा कि पचास फीसदी न्यायालय रिक्त पड़े हुए हैं जिनपर भर्ती नहीं किया जा रहा है स्वयं कमिश्नर 150 पत्रावली अपने पास आदेश हेतु रखे हुए हैं ।विपुल राय ,कालिका दत्त पाण्डेय,अखिलेश सिंह ,रमेश श्रीवास्तव ,अरविन्द सिंह आदि ने धरने को समबोधित किया ।धरने की अध्यक्षता बार संघ के अध्यक्ष रामबदन यादव एवं संचालन बृजेश पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर अहमदुल्लाह ,वेदप्रकाश पाण्डेय, अजय सिंह, बृजेश राय ,त्रिभुवन यादव ,महेंद्र सिंह,मुमताज अहमद , अशोक ,उमेशचंद ,जयप्रकाश यादव आदि धरने में शामिल रहे ।