संपत्ति विवाद में मुकदमा हुआ दर्ज
रूपेंद्र भारती
घोसी/मऊ : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुंगेसर गांव में आपसी रंजिश को लेकर एक द्वारा दूसरे पक्ष का चक को सुरक्षित करने के लिए बनाये गये बाउंड्री को गिराने के मामले को लेकर घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही कर रही है ।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के मुंगेसर गांव निवासी रामनाथ पुत्र केशव अपने चक को सुरक्षित करने के लिए सीमेंट से आठ फुट ऊँची चारो ओर बाउंड्री बनवाया था जिसे गांव के ही रामकिशुन व पतिराम पुत्रगण नागू, अरविन्द व गोविन्द पुत्रगण रामकिशुन के साथ ही कुछ अन्य बाहरी लोगों ने 22मई की रात्रि में फावड़ा,रम्मा एवं कुदाल आदि से गिरा दिये ।इसके पूर्व 22 मई की शाम को अनायास ही गाली गुप्ता देने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिए थे।
इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित रामनाथ की तहरीर पर रामकिशुन सहित चार लोगो के विरुद्ध धारा 427,504 एवं 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही कर रही है।