नूरपूर विधानसभा मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी।
अज़ीम कुरैशी
नूरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुबह 8:00 बजे से मतगणना का काम शुरु हो जाएगा। सुरक्षा के पर्याप्त और कड़े इंतजाम किया गए हैं। वहीं जिला प्रशासन ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों का भी इंतजाम किया है। बिजनौर जिलाधिकारी अटल कुमार रॉय ने बताया कि मतगणना का पूरा काम सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया जाएगा जिसके लिए मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।
वहीं मतगणना का कार्य पूरा होने के बाद जीतने वाला कोई भी प्रत्याशी जलूस नहीं निकाल सकता है और ना ही खुशी में फायरिंग कर सकता है। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर नही चल सकता, क्योंकि धारा 144 लगा दी गई है और मतगणना स्थल के पास से कोई भी भारी या हल्का वाहन नहीं निकलेगा, इसलिए रुट का भी डायवर्जन कर दिया गया है।