वाराणसी – दालमंडी में भयानक शोर्ट सर्किट, टला बड़ा हादसा.
इदुल अमीन/निलोफर बानो
वाराणसी. रमजान जैसे जैसे गुज़रता जा रहा है ईद की तैयारिया जोरो पर होती जा रही है. खरीदारों की भारी भीड़ मार्किट में देखी जा रही है. ऐसे में सबसे अधिक भीड़ दालमंडी क्षेत्र में होती है क्योकि यह एक ऐसी मार्किट है जहा हर सामान उपलब्ध हो जाता है. दालमंडी में ईद की खरीदारी के दौरान आज विद्युत विभाग की लापरवाही कहे या कुछ और एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
घटना आज बृहस्पतिवार के रात लगभग 10 बजे के करीब की है जब दालमंडी में खरीदार काफी अधिक संख्या में थे, भीड़ भाड़ वाले इस इलाके में आज अचानक शोर्ट सर्किट से आग लग गई. दालमंडी के रफीक लस्सी वाले के ठीक बगल में बने फाटक के ऊपर से गुज़रे बिजली विभाग के केबल में अचानक शोर्ट सर्किट से लगी आग से क्षेत्र में अफरातफरी का माहोल उत्पन्न हो गया. लस्सी की दूकान में बैठ कर लस्सी का लुत्फ़ उठा रहे ग्राहक भी इस बिजली की आतिशबाजी से सिहर उठे और जान बचाने के लिये दुकानों से कूद कूद के भागे, जहा शोर्ट सर्किट हुवा उस केबल के काफी बड़े भाग में आग लग गई, नज़ारा कुछ इस तरह था कि जैसे लग रहा था कि कई आतिशबाजी एक साथ छोड़ दिया गया हो.
शोर्ट सर्किट के ठीक नीचे कपड़ो की दुकाने है. दुकानदार अपने जान और माल बचाने के लिये सक्रिय हो गये. क्षेत्रीय दुकानदारों के द्वार काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस शोर्ट सर्किट से क्षेत्र में अधेरे का वास हो गया और मुख्य पॉवर सप्लाई की जिस केबल में आग लगी थी वह दो हिस्सों में टूट कर लटक गई. ये तो कहे कि बिजली इस दौरान कट गई अन्यथा एक बड़ा हादसा आज फिर शहर को अपने आगोश में लिये होता. सूत्रों और चर्चाओ के अनुसार शोर्ट सर्किट से कई दुकानों के कपड़ो का नुक्सान हुआ है जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 50 हज़ार बताया जा रहा है.
बिजली विभाग की लापरवाही या दलालों का वर्चस्व है घटना का ज़िम्मेदार.
चर्चाओ को आधार माना जाये तो इस केबल के काफी कटिया कनेक्शन निकले है. इन कटिया कनेक्शन के लिये क्षेत्र में सक्रिय कुछ विभाग के दलाल बाकायदा महीने का खर्च लेते है जिसके ऊपर कभी विभाग ने ध्यान नहीं दिया है. क्षेत्र में इन्ही कटिया कनेक्शन के कारण अक्सर शोर्ट सर्किट हो जाता है. विभाग इस कटिया कनेक्शन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं करता जिससे विभाग के क्षेत्रीय अभियंता और अन्य कर्मी की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत होती है. आज यदि कोई बड़ा हादसा पेश आता तो इसके लिये कही न कही से विभाग ज़िम्मेदार होता.
वर्षो से जमे कर्मचारी बना लेते है क्षेत्र में पकड़
बिजली विभाग में सहायक अभियंता और लाइनमैंन काफी ऐसे है जो अपने अपने क्षेत्र में वर्षो से जमे हुवे है. इसके कारण क्षेत्र में इनकी अच्छी पैठ हो जाती है और क्षेत्र में अनैतिकता की संभावना प्रबल हो जाती है. अगर सूत्रों की माने तो इस क्षेत्र में काफी बकायेदार है जिनके विद्युत कनेक्शन कटे हुवे है, मगर इसके बावजूद भी इनके यहाँ लाइट जलती रहती है. ये किसी विभाग के कर्मी के संरक्षण के अलावा संभव नहीं है.
समाचार लिखे जाने तक बिजली विभाग के द्वारा बिजली के टूटे इस तार को सही करने हेतु कवायद चल रही है और चार घंटे गुजरने के बाद भी काम मुकम्मल नहीं हो पाया है. अब देखना है कि इस घटना से सबक लेकर विभाग कोई कार्यवाही करता भी है अथवा हमेशा की तरह ठन्डे बसते में मामला चला जायेगा.