सिचाई नहर की धारा में विलुप्त बालक मरा, शव बरामद
उमेश गुप्ता
बलिया बिल्थरा रोड क्षेत्र के दोहरीघाट सहायक परियोजना नहर में शुक्रवार को नहाते समय डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार उभाव थाना क्षेत्र के ग्राम चैकिया निवासी सुरेश राम का पौत्र नीतीश (12) पुत्र शत्रुघ्न ननिहाल में चहां रहता था। शुक्रवार को दोपहर वह अपने दोस्तों संग दोहरीघाट सिचाई नहर में नहाने चला गया। स्नान के लिए जैसे ही वह नहर की धारा में छलांग लगाया कि वह पानी की तेज धार में बह गया। शोर शराबा होने पर उसकी तलास की गयी। जो घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर उक्त बालक मृतवस्था में उसका शव फरसाटार ग्राम के पास पाया गया। उसे लेकर परिजन सीएचसी सीयर ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।