उपचुनावों में भाजपा की हार के लिये योगी ज़िम्मेदार – ओमप्रकाश राजभर
नूर आलम वारसी
बहराइच – बहराइच में जनसभा को संबोधित करने पहुँचे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने उपचुनाव में बीजेपी सरकार की विफलता के लिए योगी को जिम्मेदार ठहराया. राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा गोरखपुर हारे,फूलपुर हारे,कैराना नूरपुर हारे तो इसका जिम्मेदार राजा ही होता है.
राजभर ने केशव मौर्या की तरफदारी करते हुए कहा कि पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों को नीचे से ऊपर तक हिस्सेदारी नही मिल रही है और सत्यता ये है कि पांत में बैठे लोगों में पूड़ी परोसने वाला जब किसी का खास होगा तो पूड़ी उसी को पहले मिलती है। ये बयान उन्होंने पिछड़ी जातियों को लेकर केशव मौर्य की तरफदारी में कही. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 2017 के चुनाव में शाक्य, सैनी कुशवाहा, मौर्या समाज के लोगों ने केशव मौर्या को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट दिया था जबकि चुनाव जीतने के बाद योगी जी को मुख्यमंत्री बना दिया गया तो नाराजगी तो रहेगी