पन्द्रह मोटर साइकिल बरामद पांच लुटरे गिरफ्तार
आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद । मेजा थाने की पुलिस ने 20 जून वर्ष 2018 को बारी गांव में अधिवक्ता के भाई से हुई लूटकाण्ड का खुलासा करते हुए वृहस्पतिवार की भोर में सोरांव मण्डी परिषद के पास से पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया। लुटेरों के कब्जे से पन्द्रह मोटर साइकिल और दो तमंचा एवं चार कारतूस बरामद किया है।
उक्त खुलासा करते हुए गुरूवार की शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि पकड़े गये लुटेरों में सौरभ मिश्रा उर्फ आकाश पयासी निवासी उरूवा थाना मेजा, सौरभ गौतम उर्फ कान्हा गौतम पुत्र हरि प्रसाद निवासी औंता थाना मेजा, पंकज सोनी पुत्र भइयालाल सेठ निवासी लोटाढ़ थाना मेजा, हिमांशु गौतम पुत्र हरि प्रकाश गौतम निवासी औंता मेजा, लल्लन उर्फ राकेश सोनकर पुत्र राम प्यारे निवासी तेंदुआ कला थाना मेजा है।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मेजा थाना के प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चैबे एवं उनके हमराही वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक राकेश राय, एसआई संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश मौर्य, मनोज कुमार, मुदित राय, सिपाही राजन प्रसाद, सियाराम, रामदरश, जयकरन, श्रवण कुमार, शैलेन्द्र कुमार ने मण्डी परिषद(सोरांव) के समीप से उक्त अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी व लूटी गई 15 मोटर साइकिल बरामद हुई है।