खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर नीचे की ओर पहुंची घाघरा
उमेश गुप्ता
बलिया:बिल्थरा रोड: घाघरा नदी के उफनते जलस्तर में धीरे-धीरे गिरावट होने लगी है। बुधवार को जहां नदी का जलस्तर 63.920 मीटर रहा, वहीं गुरुवार को तेजी से पानी घट कर जलस्तर 63.860 मीटर पहुंच गया। नदी के जलस्तर में कमी होने के साथ ही गांवों में घुसा बाढ़ का पानी कम होने लगा है। इससे केंद्रीय जल आयोग तुर्तीपार बिल्थरारोड के विभागीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। घाघरा का जलस्तर प्रति घंटा एक से दो सेमी नीचे की ओर खिसक रहा है। विभागीय अधिकारियों ने संभावना जताई है की घाघरा जल्द ही अपने सामान्य स्तर तक चली जाएगी। तेजी से हो रहे कटान को देखते हुए बेल्थराबाजार, सहिया, रामपुर, हल्दीरामपुर के साथ ही तुर्तीपार, मुजौना, खैरा, चैनपुर, मठिया व टंगुनिया के तटवर्ती इलाकों के लोग परेशानी में पड़ गए है।