जिलाधिकारी ने 10 लाभार्थियों को दिए ऋण स्वीकृति पत्र, मिल रहा बढ़ावा ताकि छोटे उत्पाद वाले बन सकें बड़े उद्यमी
अंजनी राय
बलिया।। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट समिट‘ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास भवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किए।
उद्योग केंद्र के उपायुक्त शिवलाल ने बताया कि इसके अतिरिक्त मनियर के छह लाभार्थियों को बिंदी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए पांच-पांच लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिलाधिकारी ने जिला खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के माध्यम से संचालित की जा रही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत दो व मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत तीन लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र दिए। लखनऊ में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 4095 लोगों के जीवन को बदलने के लिए 1006.94 करोड़ रुपए का ऋण व टूलकिट का वितरण किया गया। इसमें भी मनियर की बिंदी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए यहां के भी छोटे कारीगर शामिल थे।