साहब बजबजाती गंदगी खोल रही स्वच्छता की पोल
प्रदीप दुबे
औराई भदोही जनपद
सरकार स्वच्छता अभियान के लिये तरह-तरह से लोगों को जागरूकता अभियान द्वरा भारत सरकार व प्रदेश सरकारें करोड़ो रूपये खर्च करके स्वच्छता अभियान चला रही है।
लेकिन ठीक उसके बिपरित पालन किया जा रहा है। औराई यूनियन बैंक के पास कचरे का अंबार लगा है, बजबजाती गंदगी से गंभीर बिमारी का अंदेशा बना है।
स्वच्छता के प्रति कितना जागरूकता है बिकाश खण्ड औराई के अधिकारी नियुक्त सफाई कर्मी व ग्राम प्रधान द्वारा किस हद तक बाजार की स्वच्छता के लिये प्रयास किये गये, बजबजाती गंदगीयॉ तो स्वच्छता का कलई तो खोलती है साथ ही सफाई कर्मचारियों की निष्क्रीय कार्य शैली की भी पोल खोलती है। सफाई की समुचित ब्यवस्था ना होने से जनता मे आक्रोस ब्याप्त है।
*सफाई कर्म चारी की निष्क्रीय कार्य शैली बना चर्चा का बिषय*
जहॉ इक तरफ स्वच्छ भारत अभियान पुरे भारत मे चल रहा है वही भदोही जनपद के औराई बाजार मोदी जी के दावे की हवा-हवाई निकाल रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन का उदाहरण आपको युनियन बैंक व औराई सरकारी बस स्टाप मे देखने को मिल जायेगा।
औराई निवासी पूर्व प्रधान सुबाष चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि औराई बाजार कुड़ा कड़कट का अंबार बन चुका है, हम लोग इसी नर्क मे जिने को मजबुर है कोई भी बिभागिय कर्म चारी इस नरकिय समस्या पर ध्यान नही दे रहा है। सफाई कर्म चारी का कोई अता-पता नही रहता बज- बजाती गंदगी से राम जाने औराई वासियों को कब निजात मिलेगा।