गाजीपुर में जुआ कारोबारियों पर कहर बनकर टुटा ये बनारस से गया इस्पेक्टर, पकड़ा आनलाइन लाटरी

शाहनवाज़ हुसैन

गाजीपुर. मोहम्मदाबाद कोतवाली अंतर्गत बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से संचालित हो रहे लॉटरी खेलाने का गोरखधन्धा लगभग एक वर्षो से चल रहा था. संचालित करने वाले मामूली लोग नही थे उनकी पकड़ राजनीती के गलियारे में होने के साथ शासन प्रशासन में भी थी. लाटरी के बल पर इन जुआ संचालको ने इसी जुआ के माध्यम से मोहम्दाबाद की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का आस पड़ोस को सपना दिखा दिया था और लोग लाटरी के चंगुल में फंसते चले गए. परन्तु इन जुआ संचालको को यह नही पता की ऐतिहासिक सर जमी मोहम्दाबाद में नापाक इरादों से रखे हुए कदम व् अवैध धन्धे फलफूल नही सकते है।

बनारस में रहते हुवे अपने काम का जलवा दिखा कर गाजीपुर आये इन्स्पेक्टर मोहम्दाबाद कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार श्रीवास्ताव व अभय राज मिश्रा (प्रभारी इंचार्ज) आज इन जुआ संचालको पर कहर के तरह टूटे। विवेक श्रीवास्तव को सुचना मिली थी कि मोहम्दाबाद हड्डी मिल के पीछे व यूनुस भट्टे के पास टूटे फूटे खंडहर से मकान में लॉटरी खेलाने का कार्य चल रहा हैं। इंपेक्टर अभय राज मिश्रा मय हमराही रामप्रकाश तिवारी, योगेंद्र पाल, बृजमोहन, दरोगा व रत्नेश, देवेन्दु, प्रकाश सिंह, नागेंद्र शाह के साथ मौके पर पहुँच चल रहे अवैध लॉटरी कार्य को जब्त किया तथा इसमें लिप्त लोगो को गिरफ्तार कर कोतवाली लाये।
इसी क्रम में पकडे गये जुआ संचालको पर मु० अप० संख्या 127/18 धारा ipc.420 3/4 उ0 प्र0 जुवा अधि0 आई टी एक्ट 66 डी के तहत चलान कर दिया जब्त किये गये समानो में सात मोटर्साइकल,तेरह साइकल, दो तखत,दो अदद लॉटरी बोर्ड कैलक्यूलेटर पर्ची रशीद एवं 10200 रुपया एक मोबाइल।
पकडे गये अभियुक्त
1,गोपीनाथ पुत्र मोतीलाल पता भट्टी मोहल्लाह मोहम्मदाबाद,
2,सुभाषचंद पुत्र स्वर्गीय गोविन्द प्रसाद मोहम्मदाबाद चौक वार्ड नं0 18
3,नन्दलाल पुत्र राजकुंमार पता कठुत(गौसपुर)
4,तेजबहादुर पुत्र सरदार उर्फ़ ओम प्रकाश चौरसिया पता मंगल बाजार वार्ड नं0 10 युसुफपुर
5,लाला उर्फ़ सफधर पुत्र स्वर्गीय सम्मत पता ज़ाफ़रपुरा वार्ड नं0 24
6,मनोज गुप्ता पुत्र राजनरायन गुप्ता युसुफपुर मंगल बाजार कोठिया वार्ड नं012
7,शाबिर सुलेमानी पुत्र हबीब सुलेमानी मंगल बाजार युसुफपुर

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *