चेयरमैन रंजीता धामा ने कावड़ शिविर का किया शुभारम्भ
सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी गुरुवार के दिन थाना लोनी बॉर्डर के ठीक सामने नगर पालिका सभासदो द्वारा आयोजित कावड़ शिविर का नगरपालिका के मौजूदा एवं पूर्व चेयरमैन ने मिलकर संयुक्त रुप से श्री गणेश किया।पूरे विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा एवं उनके पति पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के कर कमलों द्वारा शिविर के उद्घाटन से पूर्व वहां पंडितों द्वारा एक यज्ञ का धार्मिक आयोजन कराया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने घी, सामग्री आदि की आहुति देते हुए धार्मिक लाभ उठाया। इस दौरान उद्घाटन कर्ताओं ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि सभासदों व अन्य नागरिकों के सहयोग से आयोजित उक्त शिविर में हरिद्वार से टीला मोड़ होते हुए लोनी बॉर्डर पहुंचने वाले अनेक शिवभक्त कावड़ियो का उन्हें सेवा करने का मौका मिलेगा। जिनकी सेवा के लिए शिविर में उनके नहाने-धोने खाने-पीने व ठहरने के अलावा उनके उपचार हेतु काबिल डॉक्टरों एवं निशुल्क दवाइयों की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि शिविर आयोजकों ने यह एक बहुत ही पुण्य का कार्य किया है। जिसमें जो जितना भी अपने तन,मन, धन से सहयोग करेगा वह भी भोलेनाथ के आशीर्वाद का पात्र होगा।इससे नगर पालिका पूर्व चेयरमैन मनोज धामा एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल कसाना आदि ने शिविर उद्घाटन के दौरान वहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। जिन्होंने श्री जल वाले गुरूजी को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। शिविर उद्घाटन के पश्चात वहां प्रसाद वितरण किया गया। इस धार्मिक अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका जेई पंकज गुप्ता , सतवीर राघव , डॉक्टर शकील मलिक , थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी , उदय पाल प्रधान , सत्य पंडित , बबलू पंडित , अमित कुमार , पिंटू पवार , अनिल कुमार , आनंदपाल , सत्येंद्र पंडित , सुशील भाटी , विजेंद्र शर्मा , बबलू प्रधान , बिट्टू चौधरी , बबलू खलीफा व अनिल आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त वहां मौजूद रहे।