आधार कार्ड बनवाने पर वसूली जा रही है मोटी रकम
मो आफ़ताब फ़ारूक़ी
कौशाम्बी जनपद में चल रहे विभिन्न “सहज जनसेवा केन्द्र” जन की सेवा एक मोटी रकम वशूल कर कर रहे है। भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने डिजिटल इंडिया का सपना देखते हुए देश के सभी बड़े-बूढ़े , बच्चों व महिलाओं सहित सभी की कार्यप्रणाली , पहचान इत्यादि को आधार कार्ड से संलग्न कर दिया है। आधार कार्ड वर्तमान समय मे लोगो की पहचान बन चुका है। अगर व्यक्ति के पास आधार नम्बर नही है, तो उसकी पहचान धुंधली है।
जैसे जैसे देश की जनता आधार कार्ड से जुड़ती गयी, वैसे- वैसे आधार की माँग बढ़ती गयी। मौजूदा हालत में कई ऐसे जनसेवा केन्द्र है , जिनका आधार कार्ड पोर्टल बन्द है। जिस जनसेवा केन्द्र का आधार कार्ड पोर्टल चल रहा है। वहां जनता से मोटी रकम रकम वशूली जा रही है।
जी हाँ सूत्रों से मिली के अनुसार जनपद के कई ऐसे क्षेत्र है, जहाँ पर जनता से आधार कार्ड बनाने पर 50 से 100 रुपये व 15 दिन बाद आधार कार्ड जनरेट हो जाने पर आधार निकालने के नाम पर 50रुपये की मोटी रकम गरीब जनता से वशूली जा रही है ।
अपना काम होने की आड़ में गरीब जनता भारत सरकार के लागू नियम ( निःशुल्क आधार ) की तर्ज न जान पाते हुए शिकार हो रहे है।