नगर पंचायत सिंगाही के अंत्योष्टि स्थल में पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया।
फारुख हुसैन
सिंगाही खीरी। वन विभाग की और से चलाए जा रहे ‘पौधे लगाएं वृक्ष बचाएं’ अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत सिंगाही के अंत्योष्टि स्थल में पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया।
नगर पंचायत अध्यक्ष उत्तम मिश्र ने कहा कि प्रकृति को संतुलित रखने के लिए इनका संरक्षण करना अत्यंत ही आवश्यक है।पिछले कई दशकों से सुविधाओं के नाम पर पर्यावरण से छेड़छाड़ की जा रही है जो प्राकृतिक आपदाएं भूकम्प, भूस्खलन,बाढ़ के रूप में हमारे सामने आ रहे है।
अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए अधिकतर नीम व पीपल के पौधे रोपे हैं,जो की पर्यावरण के लिए उत्तम है। पौधरोपण कार्यक्रम तभी सफल होगा जब रोपे गए पौधों की उचित देखभाल और सुरक्षा का प्रबंध हो। सभी लोगों से अधिकाधिक संख्या में पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने को कहा। अनुरोध कुमार पटेल ने बताया कि नगर पंचायत के मैरिज हाल के प्रांगण में भी बाउंड्री वॉल के चारों ओर पौध रोपड़ किया जाएगा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के संचालक सुनील बत्रा ने सभी लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलाई।
इस मौके पर सभासद महेश सिंह, मसूद खान, वाजिद अली, दीपक सक्सेना हरदेश गुप्ता सहित सभी नगर पंचायत के सारे कर्मचारी गण मौजूद रहे