पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर अपराधी अवैध हथियार, चोरी की कार व डीज़ल के साथ गिरफ्तार,
यशपाल सिंह/ संजय ठाकुर
मऊ. जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मधुबन पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब रात्रि गश्त के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर कि दोहरीघाट की ओर कुछ लोग डीजल चोरी करके चार पहिया वाहन से आ रहे है, इस सूचना पर साधू आई0टी0आई0 कालेज के पास आ रही चारपहिया गाड़ी को टार्च की रोशनी से रोकने के इशारे पर चार-पांच लोग अचानक गाड़ी से उतरकर, जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करते हुये भागने लगे,
इस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा बचते तथा तत्परता दिखाते हुये घेरकर तीन अपराधियों को पकड़ लिया गया तथा इस दौरान दो अपराधी भागने में सफल रहे। पूछताछ में उक्त तीनों द्वारा अपना नाम क्रमशः अक्षय कुमार पुत्र लालबिहारी निवासी बहोरनपुर थाना मधुबन, महेन्द्र यादव पुत्र भोलानाथ निवासी विशुनपुर थाना हरपुर जनपद गोरखपुर व मो0 रियाज पुत्र मो0 रफीक निवासी खीरीकोठा थाना मधुबन मऊ बताया गया। तलाशी के दौरान उक्त तीनों के कब्जे से क्रमशः 02 अदद तमंचा व तीन अदद खोखा/जिंदा कारतूस, उक्त वाहन की डिग्गी से पांच जेरिकेन में 40-40 लीटर (कुल 200 लीटर) डीजल, एक-एक अदद पेचकस/पिलास, एक अदद टार्च, दो अदद पाना रिंच, दो अदद चाभी व दो अदद तेल निकालने की पाइप बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग इन्ही औजारों की मदद से सड़क के किनारे खड़ी ट्रकों से तेल निकालते है तथा 50 रुपये लीटर के हिसाब से रियाज उपरोक्त व इब्राहिम पट्टी चट्टी पर अमरनाथ की पन्चर व तेल की दुकान पर बेंच देते हैं। साथ ही साथ भागे गये लोगों के बारे में पूछने पर उनका नाम क्रमशः सुनील राजभर पुत्र नगीना निवासी बहरोनपुर थाना मधुबन मऊ व अमरनाथ निवासी इब्राहिम पट्टी चट्टी थाना मधुबन मऊ बताया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः अन्तर्गत धारा 307,120बी, 41/411, 413,414 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. अक्षय कुमार पुत्र लालबिहारी निवासी बहोरनपुर थाना मधुबन मऊ।
2. महेन्द्र यादव पुत्र भोलानाथ निवासी विशुनपुर थाना हरपुर जनपद गोरखपुर।
3. मो0 रियाज पुत्र मो0 रफीक निवासी खीरीकोठा थाना मधुबन मऊ।
बरामदगी-
1. 02 अदद तमंचा व तीन अदद खोखा/जिंदा कारतूस।
2. पांच जेरिकेन में 40-40 लीटर (कुल 200 लीटर) डीजल तेल।
3. एक-एक अदद पेचकस/पिलास।
4. एक अदद टार्च, दो अदद पाना रिंच, दो अदद चाभी व दो अदद तेल निकालने की पाइप।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
निरीक्षक नीरज पाठक थानाध्यक्ष मधुबन, उ0नि0 गंगाराम, कमला प्रसाद, आरक्षी करन, अभिषेक सिंह, दिवाकर विश्वकर्मा, महेन्द्र सिंह, उमाशंकर सरोज, अफजाल अंसारी, चन्दन उपाध्याय व चालक मुन्ना राजभर।