अनुशासन व प्रतिबद्धता विद्यार्थी जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण – कृष्ण अवतार भाटी
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। अनुशासन व प्रतिबद्धता विद्यार्थी जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है I दायित्वों का कर्मठता व सक्रियता से निर्वाहन करना परिणाम की उत्पादकता वह उसकी गुणवत्ता को बढ़ाता है I छात्रा संसद के निर्माण से शिक्षण कार्य व अन्य सहभागी क्रियाएं सुगमता से हो सकेंगी उक्त उद्गार जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में छात्रा संसद के शपथग्रहण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने व्यक्त किये.
पलिया नगर व्यापार मंडल के महामंत्री अमित महाजन ने कहा कि दायित्वों का विकेंद्रीकरण बहुत आवश्यक है इस मानवीय शक्ति का सदुपयोग बढ़ता हैI आज के कार्यक्रम से छात्राओं में आत्मबोध जागृत होगा जिससे उनकी आंतरिक शक्तियां सशक्त होंगीI पूर्व पालिकाध्यक्ष केबी गुप्ता ने कहा कि छात्राएं हमारे राष्ट्र की एवं समाज की उन्नति में सहायक हैं सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने सभी से समाज को शिक्षित करने की प्रेरणा स्रोत बने को कहा सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार ने कहा कि बालिकाएं समाज के साथ-साथ दो परिवारों को जोड़ने का काम करती हैं साथ ही उन्होंने छात्राओं को स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया I
विधायक प्रतिनिधि वासुदेवानंद ने कहा कि छात्रा संसद में आज जो दायित्व मिले हैं उनका बखूबी निर्वहन करना आप सभी का नैतिक कर्तव्य है I भाजपा शारदा मंडल अध्यक्ष सतीश चौधरी व समाजसेवी मनीष अग्रवाल ने कहा कि छात्राएं अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर शिक्षा का प्रचार प्रसार करें छात्र संसद में शिवाजी हाउस की प्रभारी शिक्षिका श्रीमती आकृति गुप्ता , लक्ष्मीबाई हाउस की प्रभारी शिक्षिका श्रीमती लता सिंह , डॉक्टर कलाम हाउस के प्रभारी शिक्षिका श्रीमती मनोरमा मिश्रा नियुक्त की गई तथा उपरोक्त हाउस की मुख्य हेड गर्ल कुमकुम भारती सहित 20 छात्राओं को मुख्य दायित्व बोध की शपथ दिलाई गई छात्र संसद गठन के दौरान श्रीमती मधु पांडे अशोक बाजपेई, प्रशांत सिंह चौहान, अखिलेश वर्मा, निधि गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, ज्योति चौधरी सहित विद्यालय की तमाम छात्राएं व स्टाफ उपस्थित रहा I कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य अवतार सिंह भाटी ने किया I