हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा के साथ निकली राम जी की बारात मे उमडा जनसैलाब
सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी इंद्रप्रस्थ धार्मिक श्री रामलीला कमेटी का शनिवाद को राम बारात की झांकियों का पथ संचालन किया गया। जिसमे बैंड बाजा , बग्गी सहित 45 झांकियां एक शोभायात्रा के रूप में बहुत सुंदर और आकर्षक निकाली गयी। इस राम बारात के उपलक्ष्य में गाजियाबाद से केंद्रीय मंत्री व सांसद जनरल वीके सिंह , लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी मावी , रामलीला के संयोजक पवन मावी , चेयरमैन संजय महावीर एवं रामलीला के डायरेक्टर सुनील एवं महासचिव शंकर शर्मा , मेला प्रभारी राजेश मावी , मेला अध्यक्ष राजेश्वर झा एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के इतिहास और भगवान राम और लवणासुर के ऊपर कथा कहकर आमजन के इतिहास को बताने का काम किया। वही सांसद वीके सिंह ने क्षेत्र की विकास एवं राम के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया और सभी आम जनता से अपील की है कि भगवान राम के आदर्शों पर चलकर अपना और अपने समाज का विकास करें और दुनिया में वसुधैव कुटुंबकम का नारा देकर के पूरी वसुधा पर बसने वाले सभी को पूरा सम्मान दे। झांकी में जनरल वीके सिंह ,विधायक नंदकिशोर गुर्जर , पवन मावी , लक्ष्मी महावीर ,हेलीकॉप्टर से राम बारात की झांकियों पर फूल बरसाकर लोनी में इतिहास रच दिया। आज से पहले गाजियाबाद में तो अलग पूरे यूपी में राम बारात के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूल नही बरसे। उन्होंने कहा कि लोनी में पहली बार ऐसा करके पवन मावी ने क्षेत्र में एक नए भाईचारा और एक नई पहल की है , ऐसा करके क्षेत्र में अच्छा संदेश देने का काम किया।