गहरे गड्ढे में दबे कानपुर निवासी युवक की उपचार के दौरान हुई मौत, परिवार का बुरा हाल
सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी दो दिन पूर्व लोनी कोतवाली क्षेत्र की नसबंदी कालोनी में रहने वाले एक युवक द्वारा नीव से पुरानी र्इंट निकालने के दौरान उसके ऊपर मिट्टी का ढेर गिर जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे गाजियाबाद एमएमजी में भर्ती कराया गया था। तभी से मौत और जिंदगी के बीच की लड़ाई लड़ रहा उक्त युवक आखिर मौत से हार गया।
बता दें कि मूलरूप से कानपुर का रहने वाला राजबीर (26) डाबर तालाब, नसबंदी कालोनी में अपने ससूराल में ही रहता था जो दिल्ली में एक टाइल्स की दुकान पर नौकरी करता था। जिसकी करीब छह माह पूर्व ही शादी हुई थी। थाना प्रभारी लोनी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि राजबीर ने ससुराल के पड़ोस में ही एक 40 गज का प्लॉट खरीदा था। हाल में ही उसने नीव बनवाने के बाद मिट्टी का भराव कराया था। मंगलवार को प्लॉट के बीच करीब दस से बारहा फीट गहरे गड्ढे से पुरानी र्इंट निकालकर पत्नी सुधा को बाहर दे रहा था। इसी दौरान अचानक ऊपर की मिट्टी भरभराकर गड्ढे में आ गिरने से वह उसके नीचे दब गया था।
पत्नी के शोर मचाने पर आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से लगभग दो घंटे मशक्कत के बाद उसे किसी तरह बाहर निकाला था। जिसकी गंभीर हालत के चलते उसे गाजियाबाद एमएमजी रेफर किया गया था। जिसने उपचार के दौरान आखिर अगले दिन दम तोड़ दिया। जिसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।