घोसी संघर्ष समिति की बैठक हुई सम्पन्न
रूपेंद्र भारती
मऊ घोसी। घोसी संघर्ष समिति घोसी की एक बैठक गुरुवार को घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसको सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय ने कहा कि बार बार पत्रक देने के बाद भी अभी तक शिड्यूल सही नहीं हुआ हैं। अभी जल्द ही अधिशासी अभियंता के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पत्रक दिया गया था लेकिन अभी तक समस्या का निदान नहीं हुआ, इसलिए मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण पावर कारपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन लखनऊ इनाम पत्रक स्पीड पोस्ट किया गया ,की बिजली तो 20 घन्टे मिल रही है लेकिन जो शिड्यूल है वह ठीक नहीं है, घोसी संघर्ष समिति घोसी ने सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक और रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कटौती मुक्त अनवरत बिजली की मांग की है जिसके लिए पत्रक स्पीड पोस्ट के द्वारा भी भेजा गया, अगर बिजली का शिड्यूल जल्द ही सही नहीं हुआ तो आगे धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है
दशहरा, दुर्गा पूजा का त्योहार चल रहा है लेकिन बिजली की कटौती बन्द नही हुई, अधिशासी अभियंता घोसी से त्योहार पर 24 घन्टे बिजली की मांग की गई है, तो उन्होंने कहा कि मै शासन को लिख रहा हूँ लेकिन अभी तक कोइ कार्यवाही नहीं हुई, चुकी त्योहार सामने है त्योहार को किसी भी तरह शान्ति ढंग से बिताने के लिए भी घोसी संघर्ष समिति घोसी के सभी लोग लगे हुए हैं कि पहले किसी भी तरह से त्योहार शान्ति ढंग से बिता लेना है ,त्योहार को भी मद्देनजर रखते हुए घोसी संघर्ष समिति घोसी पुर्ण रूप से सक्रिय है,, अब्दुल मन्नान खान,जियाउद्दीन खान राजेश सिंह, नौशाद खान,ख़ुर्शीद खान, शेख हेशामुद्दीन, राजेश जायसवाल, , एवं सभी सदस्य राजेश साहनी, सचिन तिवारी, भी रहे।