स्वच्छता का संदेश – विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
फारुख हुसैन
मोहम्मदी खीरी – तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मियापुर कॉलोनी रविंद्र नगर मे विश्व हाथ धुलाई दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों को प्रधानाध्यापक ने साफ सफाई के टिप्स दिए और उन्होंने बताया कि स्वच्छता संदेश विश्व हाथ धुलाई दिवस के 10 वर्ष पूर्ण हो जाने पर पूरे देश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस के रूप में मनाया जाता है।साबुन से सही तरीके और सही समय पर हाथ धोने से 40% बीमारियों को दूर रखा जा सकता है। कार्यक्रम की थीम पर स्वच्छ हाथ स्वास्थ्य की औषधि होगी ।
जैसी जानकारियां बच्चों को दी और उनके साबुन से हाथ धुलबाये। कार्यक्रम मेंबच्चों में तनीषा,भोला ,अनुज,रचना,वंदना,मंगल,जगप्रीत,गुरजिंदर,नवजोत का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय परिवार से प्रिंसिपल तपन विश्वास शिल्पी भसीन लवनीश पल्लव अग्रवाल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।