मतदाता सूची पुनरीक्षण को बूथो पर डटे रहे बीएलओ
अज़ीम कुरैशी
नूरपुर- ग्राम हसपुरा में रविवार को हुए मतदाता सूची में पुनरीक्षण को लेकर ग्राम हसपुरा के कन्या पाठशाला स्कूल में वार्ड मेंबर वे बीएलओ ने वोटर लिस्ट चेक कर आईडी कार्ड फॉर्म भरे और पूरे दिन बीएलओ डटे रहे हैं ताकि नाम बनवाने एवं घटाने के लिए आने वाले मतदाताओं का काम किया जा सके इसके विपरीत कुछ मतदाताओं ने इसमें रुचि नहीं दिखाई बीएलओ इंतजार करते रहे और वोटर नहीं पहुंचे आपको बताते चलें कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुनरीक्षण कार्यक्रम मैं मतदाता पुनरीक्षण अभियान चला जा रहा है
इसी क्रम में रविवार को सुबह ही बीएलओ बूथ पर पहुंच गए थे लेकिन मतदाता काफी कम संख्या में पहुंचे वह जो मतदाता आए उनको जरूरी फॉर्म देते रहें बीएलओ बूथो संख्या 229 सतपाल सिंह 230 शोभा रानी 231 राहुल चौहान 232 विजेंदर सिंह और इनके हेड बीएलओ शशी देवी ने सूची में नाम बढ़ाने घटाने में संशोधन कराने के लिए फॉर्म संख्या क्रम से 6 7 8 निर्धारित किए गए हैं यह फार्म बीएलओ के पास ही रहेंगे जिसे जरूरत के हिसाब से भरा जा सकता है इसके साथ ही बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है इसके अलावा 28 अक्टूबर को पुनरीक्षण का कार्य चलेगा