एसएसबी ने आठ लाख के माल संग दो कैरियर दबोचे
फारुख हुसैन
पलिया कलां। नेपाल में दशहरा पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है और इसी वजह से इस दौरान तस्करों द्वारा गतिविधियां बढ़ा दी जाती है। ताजा मामले में एसएसबी ने आठ लाख के माल संग दो कैरियरों को दबोचा है। सशस्त्र सीमा बल 39वीं वाहिनी की सीमा चौकी गौरीफंटा द्वारा बृहस्पतिवार को सीमा स्तम्भ संख्या 752-06 के निकट भारतीय क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
कार्यवाहक कमांडेंट संजीव कुमार ने बताया कि कम्पनी प्रभारी गौरीफंटा को खबर मिली की कुछ व्यक्ति प्रतिबंधित सामान लेकर सीमा स्तम्भ संख्या 752-06 से नेपाल जा रहे हैं। सूचना पर कम्पनी प्रभारी रामदेव मिर्धा ने पेट्रॉलिंग पार्टी को वहां भेजकर सामान को जब्त करने के निर्देश दिए। करीब 11 बजे पेट्रोलिंग पार्टी ने दो लोगों को मय माल के दबोच लिया। बरामद सामान में भारी मात्रा में कपड़े मिले जिसकी कीमत करीब आठ लाख रूपये है।
पकड़े गए व्यक्तियों के नाम महेंद्र सक्सेना और राहुल गुप्ता हैं। जो पलिया का निवासी है। दूसरी तरफ एसएसबी सूड़ा ने भी सुबह करीब साढ़े सात बजे 75 हजार का सामान सूड़ा घाट से बरामद किया, हालांकि कैरियर भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए माल को मय कैरियरों के कस्टम के हवाले कर दिया गया।