रणजी ट्राफी में खेलेगा भरगैन का नूर पठान
आकिब खान
कासगंज. पटियाली :- पटियाली के कस्बा भरगैन के अहमद नफीस कालिया के पुत्र अहमद नूर -पठान का रणजी में पिछले साल ९-१२ नोवेम्बर को मुंबई के ख़िलाफ़ डेब्यू किया था और १४ रन बनाए थे उसके बाद रणजी का २०१७ सत्र पूरा हो गया था। तब से लगातार टीम के साथ मेहनत करते हुए और पर्फ़ॉर्म करने से इस बार फिर रणजी २०१८ सत्र की टीम में चयन हुआ है। चयन होने से कस्बे में व क्रिकेट प्रेमियों मैं खुशी की लहर दौड़ गई ।
नूर पठान के भाई अहमद हुसैन ने बताया पिछली वर्ष भी रणजी ट्राफी में नूर १ मैच खेला था और उसके बाद बड़ोदा अंडर-२३ टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर इस वर्ष भी वह बड़ौदा की टीम में चयनित हुआ है जो 1 नवम्बर को होने जा रही सीरीज रणजी ट्राफी में खेलेगा। आपको बताते चले के नूर पठान भरगैन नगर पंचायत अध्यक्ष ज़ैतून बनो व पूर्व अध्यक्ष अहमद नफ़ीस (कलियाँ सेठ) के पुत्र है। भरगैन के खिलाड़ी अहमद नूर पठान को रणजी ट्राफी में खेलने का जो अवसर मिलेगा उससे क्षेत्र भर के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ी हुई है। खुशी जाहिर करने वालो में
डॉ0 सुल्तान अहमद, मोहम्मद खालिद, मो0 विलाल, शेरसिंह, राजेश, तेज सिंह शाक्य, नाजिम खां, सकील खां, मोहम्मद आरिफ, मुमताज साहिल, अनीस कुरैशी, आकिब खान सहित अनेक लोग शामिल थे।