महिला सशक्तिकरण अभियान को सफल बनाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय ब्लाक के प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी/संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा व नारी सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक करोड़ एलपीजी कनेक्शन, 10 लाख आवास, जनधन योजना में ढाई लाख मलिाओं के बैंक खाते, स्वच्छ भारत अभियान में 1.7 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया है। राज्य सरकार ने अहिल्याबाई कन्या निःशुल्क योजना के तहत बच्चियों को स्नातक स्तर की मुफ्त शिक्षा सुनिश्चित किया है। इसके अलावे उन्हे सशक्त बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गांव-गांव मे उन्हें सबल बनाने के लिए उनकी ड्यूटी लगायी गयी है।
श्री गुप्ता यहां बाल विकास परियोजना सीयर की ओर से स्थानीय ब्लाक के डवाकरा हाल में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण समारोह के बीच बोल रहे थे।
उन्होने कहा कि सरकार का प्रयास सरकार की योजनाओं का लाभ सभी महिलाओं तक पहुंचाकर उन्हें स्वावलम्बी बनाने का है। उसी क्रम में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत के आदेश पर यह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
मुख्य सविका रामारानी ने कहा कि नारी सशक्तिकरण का अभियान विगत् 20 नवम्बर से जारी है जो आगामी 20 दिसम्बर तक चलेगा। इसमें प्रत्येक आंगनबाड़ी अपने-अपने क्षेत्र में इस प्रशिक्षण का लाभ महिलाओं को जागरुक करके देने का काम करेंगी। कहा कि यह अभियान मुख्यतः शिक्षा, स्वरोजगार, स्वास्थ्स एवं पोषण, स्वच्छता तथा सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जिसका हर-हाल में क्रियान्वित होना है। लापरवाही क्षम्य नही होगी। इसमें समय-समय पर विभाग की ओर से सहयोग एवं निरीक्षण भी किया जायेगा।
इस प्रशिक्षण के मौके पर प्रेमलता मौर्या, मंजूलता, ललिता यादव, धर्मावती गुप्ता, चम्पा देवी, ने अपने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत कर प्रशिक्षण दिया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की संख्या 158 रही।
इस मौके पर मुख्य सेविकाओं में रीता सिंह, विन्दू सिंह, कंचन दूबे, ज्ञानमती, मृष्णावती देवी, कमलावती देवी व राजमुनि देवी आदि मौजूद रहीं। अध्यक्षता सुशीला देवी प्रभारी सीडीपीओ व संचालक ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने किया।