देश की एकता व अखण्डता के लिए बहन जी का शासन जरुरी है – चन्द्रशेखर
संजय ठाकुर
मऊ:बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधान सभा – 353 मधुबन में विधान सभा कमेटी व सेक्टर कमेटी की समीक्षा मिटिंग को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय चन्द्रशेखर जी (मण्डल जोन इंचार्ज, मण्डल-आजमगढ़) ने कहा कि वर्तमान सरकार अपनी नाकामी और वादा खिलाफी के कारण अपनी लोकप्रियता खो चुकी है।जिससे घबड़ा कर देश में अशांति का माहौल बनाना चाहती है। परन्तु जनता अब जागरूक हो चुकी है। इसीलिए 25 नवम्बर का अयोध्या का कार्यक्रम फ्लाप साबित हुआ।
अब पुनः कोई दूसरा षडयंत्र रच सकते हैं ।
देश में अमन -चैन व शान्ति के साथ कानून का राज व देश का सर्वांगीण विकास चाहिए तो कानून की देवी माननिया सुश्री बहन कु० मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाने हेतु संकल्प लेकर निष्ठा पूर्वक संगठन को मजबूत करें। विशिष्ठ अतिथि मा० डा० अखिलेश कनौजिया (मण्डल जोन इंचार्ज – आजमगढ़) ने कहा कि सर्व समाज के सभी गरीब व वंचित समाज का हित सिर्फ बहुजन समाज पार्टी में ही सुरक्षित है।
“मिशन 2019” में माननीय बहन जी को प्रधानमंत्री बनाना ही देशहित में है । अध्यक्षता – अनिल कुमार गौतम (विधान सभा अध्यक्ष – मधुबन) संचालन – सुबाष चन्द गौतम (विधान सभा प्रभारी) प्रमुख वक्ता गण – गौरी शंकर आचार्य (विधान सभा प्रभारी) , रामचन्द्र पटेल , हरिमोहन मल्ल , हरिश्चन्द्र यादव , रवि पटेल , हंशनाथ राजभर , राजेश मौर्य , अजय राय , लालजी राजभर , डा० अजय पासवान , रमेश यादव , प्रदुम्न प्रधान , हरिनारायण उर्फ विधायक , भोला प्रसाद , रामचन्द्र उर्फ सिन्धी आदि उपस्थित रहे।