अंबेडकर प्रतिमा को अराजकतत्वों द्वारा किया गया क्षतिग्रस्त
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शुरू कराया निर्माण कार्य
फारुख हुसैन
मोहम्मदी खीरी – कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढकियाभाऊ में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा छतरीग्रस्त कर दिया गया।सुबह बाबा साहब की प्रतिमा देखते ही लोग उपस्थित होने लगे। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे,जैसे ही एसडीएम बीड़ी वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद भी घटनास्थल पर जा पहुंचे।
सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए क्षतिग्रस्त बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तत्काल प्रभाव से ठीक कराने व सुंदर कराने का निर्णय लिया। जिसमें सबसे पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने अपना आदर्श बताते हुए अपना सहयोग किया। ग्रामीणों का सहयोग व शारीरिक सहयोग करने की बात कहते हुए निर्माण कार्य शुरू कराया गया। जो कि प्रशासनिक अधिकारी मामले के संबंध में चर्चा का विषय बने।