आग लगने से 9 लोगो की रिहायसी झोपडीया जल कर खाक
मुकेश यादव
बेल्थरा रोड( बलिया) तहसील क्षेत्र के ग्राम शाहपुर अफगा खेतहरी टोला के बिंद बस्ती में शुक्रवार की रात्रि दिनांक 21 कि भोर में लगभग 3:30 बजे रियासी झोपड़ी मेंअचानक आग लगने से जलकर राख हो गया सरा समान ग्रामीणों की कड़ी मसकद के बाद आग पर काबू नही पाया गया आग से सरा समान जलजाने के बाद में फायर ब्रिगेड रसड़ा से सुबह पहुंची जब सब कुछ भी नही बचा था।
ग्रामीण आग पूझा चुके थे बताया जाता है कि शाहपुर आफ खेतहरी टोल विन्द बस्ती में जो एक ही में छह परिवार एक साथ रहते थे। उन लोग रिहायसी झोपड़ी पलानी बना कर गुजर कर रहे थे शुक्रवार की रात्रि शनिवार की भोर मैं अचानक आग लग गई भोर में एक बालक जग गया आग को जलते देख कर अपने मां को जगाया मां जग गई झोपड़ी आग से जलती देखकर वह अवाज लगाना सुरू कर दियाऔर सभी लोगों को जगाया परिवार के लोग आग बुझाने का प्रयास किया जब तक आग की चपेट में आकर गैस सिलेंडर फट गया जिससे लोगो को भी भय हो गया की और भी है गैस के बाटले
कही ओभी भी न फट जाये ।और आग चारों तरफ फैल गई सभी झोपड़ी जलकर राख हो गई सभी परिवार के लोग जान बचाकर दूर भाग खड़े हुए और शोर मचाने लगे गांव के लोग बाल्टी लेकर आग बुझाने दौड़ पड़े झोपड़ी में अनाज कपड़ा और बैक पासबुक के साथ सभी आयडी भी तोशक रजाई अलमारी बक्सा साइकिल सिलाई मशीन गहन नकदी रुपए कागजात जलकर राख हो गए घटना की जनकरी होते ही उपजिलाधिकारी व रजिस्टार व कानगोर उभाॅव थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुचे।व जनकारी लेते हुऐ उपजिलाधिकरी लेकपाल को रिपोट बनाकर अनुदान देने कि बात कहे ।लेकपाल ने रामकृपाल स्वर्गीय तूफानी व मनोज बिंद पुत्र सुग्रीव पुत्र रामकृपाल अनिल पुत्र राम कृपाल सुनिल पुत्र रामकृपाल रामबृक्ष पुत्र तुफानी शम्भू पुत्र तुफानी रामपुकार पुत्र सुदामा को पर वेगती को 70 हजार रूपये का अनुदान लकाकर उपजिलाधिकारी को सैप दिया तथा स्वराज हिन्द युवा संघ के राजेन्द्र यादव व अशोक यादव ने सहायता के रूप मे दिया व गाव के ही सुरेन्द्र वर्मा ने 15 सै रूपया नगद दिया और राशन भी दिया