किसान पाठशाला का हुआ शुभारंभ
हरिशंकर सोनी
सुल्तानपुर
विश्व मृदा दिवस पर आज सुल्तानपुर जिले में चार दिवसीय किसान पाठशाला का शुभारंभ दिया गया। 14 ब्लाकों के प्रत्येक न्याय पंचायतो में दो-दो किसान पाठशाला के आयोजन के साथ जनपद में 113 किसान पाठशालाएं शुरू हो गई है।
सुल्तानपुर के भाजपा विधायक सूर्यभान सिंह ने कि परंपरागत खेती को छोड़ किसानों को अब वैज्ञानिक खेती अपनाना होगा,उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प है।उन्होंने कहा कि अपने खेत की मिट्टी की समय समय पर परीक्षण कराते रहना चाहिए।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि खेती को अपनाकर रोजगार से जुड़े,अपने घर व् देश के विकास में अपना सकारात्मक योगदान निभाए। पीएम के नारे को दोहराते हुए विधायक ने कहा कि स्वस्थ धरा, खेत हरा’ का नारा दिया। राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अन्तगर्त मिट्टी का पी.एच मान, सल्फर, जिंक, नाइट्रोजन, लोहा, फास्फोरस, पोटाश और मैंगनीज की मात्रा का पता लगाकर किसान को बताया जाता है कि उनके खेत की मिट्टी को किस चीज की आवश्यकता है। इस अवसर भाजपा विधायक सूर्य भान सिंह ने 150 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया।
एस के शाही डीडी सुल्तानपुर ने बताया कि जनपद सुल्तानपुर में 80 फीशदी मिट्टी के नमूने ले लिए गए है। अगले दो से तीन माह में अवशेष भूमि के भी नमूने ले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधकों के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में आ रही बाधाओं को दूर कर किसान पाठशालाओं के दौरान ही उन्हें वितरित कर दिए जाएंगे। उपकृषि निदेशक एस के शाही ने बताया कि किसान पाठशालाओं के माध्यम से प्रत्येक गांव के प्रत्येक किसानों को प्रशिक्षित करने की भरपूर कोशिश की जा रही है। किसान पाठशाला के माध्यम से उन्हें जागरूक कर रासायनिक खादों से बचने व् जैविक उर्वरक के इस्तेमाल पर भी बल दिया जा रहा है।