जब असलहो पर चला रोड रोलर
शिवशक्ति सैनी
हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर जिले विभिन्न वारदातों में प्रयोग किए गए या आरोपितों से बरामद असलहे जिनका मुकदमा अदालत द्वारा निस्तारित किया जा चुका उन्हें आज नष्ट कराया गया, वही पुलिस लाइन में 280 असलहों पर रोलर चलवाकर उन्हें नष्ट कराया गया। जबकि दो लाइसेंसी बंदूकों को नजारत में रखवाया गया है। जिनके लिए पुराने लाइसेंस धारक नए सिरे से लाइसेंस बनवाकर जिलाधिकारी के आदेश पर प्राप्त कर सकते हैं।
माल खाने में वर्षों से पड़े 280 असलहों को नष्ट कराया गया।, पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के साथ सभी विभाग आला अधिकारी के मौजूदगी में असलहों पर रोलर चलवाकर उन्हें नष्ट किया गया।, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह असलहे विभिन्न मामलों में वारदात को अंजाम देने या आरोपितों से बरामद किए गए हैं।, इनके मुकदमों का निस्तारण भी अदालत द्वारा किया जा चुका है।, कहा कि यह असलहे माल खाने में बेकार पड़े थे। जिससे इन्हें नष्ट कराया गया है। ,बताया कि अभी दो लाइसेंसी बंदूकें नजारत में रखवाई गई है। ,जिन्हें लाइसेंस धारक पुन: नए सिरे से लाइसेंस बनवाकर जिलाधिकारी के आदेश पर प्राप्त कर सकते हैं।,