1 किलो 200 ग्राम चरस के साथ रंगा चढ़ा बेकनगंज पुलिस के हत्थे
मो, शुऐब/कुमैल
कानपुर। शहर में आए दिन चोरी लूट तथा हत्या जैसी अन्य घटनाओं के रोकथाम हेतु कानपुर शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में आज बेकनगंज पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब चरस के साथ एक पुराना अपराधी रंगा इस्पेक्टर शरीफ खान के हत्थे चढ़ गया।
गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार इस्पेक्टर बेकनगंज शरीफ खान अपने हमराह और साथियों सहित रोज़ के मामूर के हिसाब से पैदल गश्त कर रहे थे तभी परेड चौराहे के चंद कदमो की दुरी पर एक अधेड़ हाथो में कुछ लिये आता दिखाई दिया। पुलिस को देख वह व्यक्ति उलटे पाँव भागने लगा। उसको भागता देख पुलिस ने शक के बिना पर उसको दौड़ा कर पकड़ लिया। जामा तलाशी में उसके पास से 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछ ताछ में उसने बताया कि उसका नाम ताहिर उर्फ रंगा है।
बताते चले कि ताहिर उर्फ़ रंगा अपराध जगत का पुराना नाम रहा है। इसके ऊपर कई अपराधिक मुक़दमे दर्ज है और लम्बे समय से यह पुलिस के आँखों में धुल झोक रहा था। बेकनगंज पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को मय बरामद माल अदालत में पेश किया जहा से अदालत ने उसको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। उक्त गिरफ़्तारी में बेकनगंज थाना प्रभारी मोहम्मद शरीफ खान, एसआई मो. आरिफ, अजीत कुमार, मनोज आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।