पुलिस चौकी मूरतगंज के साथ-साथ ध्वस्त हुआ यातायात पुलिस बूथ
जीतेन्द्र कुमार
कौशाम्बी। एक तरफ जहाँ पुलिस चौकी पर सरकारी हतौड़ा चला , वही मूरतगंज चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ भी ध्वस्त हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के व्यापारीगण में नाराज़गी का माहौल देखने को मिला। कुछ लोगो ने बताया कि व्यपारियो को एक तराजू में न तौलते हुए। पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (पी. डब्लू .डी) अनदेखा कर रही है। आपको बता दे कि नगर पालिका मूरतगंज भरवारी में सड़क चौड़ीकरण का कार्य जोरो पर है।
लेकिन कुछ व्यापारी गण के हस्तक्षेप से मामला तूल पकड़ता नज़र आ रहा है। व्यापारियों का आरोप है, कि उनके साथ अनदेखी की जा रही है। पहले नाप में 9 मीटर का आंकड़ा तय हुआ था। व्यापारियों को 9 मीटर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
मौके कि नज़ाक़त देखते हुए अधिकारियों ने समझौता करते हुए 7 मीटर पर मानक तय किया। लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए कोई निष्कर्ष नही निकल पा रहा है। कुछ व्यापारियों का आरोप है, कि उनके साथ अनदेखी की जा रही है। मौजूदा हालात में कही 6 मीटर तो कही 7 मीटर का मानक तय किया जा रहा। जिससे व्यापारियों में आक्रोश की भावना उत्पन्न हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि अगर मानक लिया जा रहा है तो सब के लिये एक मानक तो न तो कुछ लोगो का 6 मीटर तो कुछ का 7 मीटर। जो मानक हो सब के लिये सामान्य हो।