राजा भैया के जनसत्ता दल का युवा सम्मेलन हुआ संपन्न
तबजील अहमद
कौशाम्बी नगर पालिका परिषद भरवारी के अंतर्गत महेशपुर युवा सम्मेलन रखा गया में बेरोजगारी दूर करने के लिए एक फैक्ट्री की अहम जरूरत पूर्व सांसद शैलेंद्र ने कहा है कि कौशांबी जनपद में नौजवानों को रोजगार की कोई कल कारखाने नहीं है। इसके लिए बेरोजगार दूसरे जनपदों व प्रांतों में रोजगार की तलाश में भटकतें हैं । उक्त बातें जनसत्ता भूत ब्रिगेड के नेता शैलेंद्र कुमार ने कौशाम्बी के कोखराज के पास जमला मऊ महेशपुर गांव में कही उन्होने कहा कि आदमी लोग किस पर चुनाव में वह जनसत्ता पार्टी से चुनाव लड़ेंगे और जनपद में मूलभूत आवश्यकता ओं को पूरी करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे इसके लिए। वह जनपद कौशांबी के करारी कस्बा व कई गांवों में भ्रमण करके लोगों को जागरूप करेंगे यहां की जनपद उनको भली-भांति जानती है।
कौशाम्बी से चुनाव जीतकर जाना व अपना प्रभुत्व स्थापित करने के बाद प्रतापगढ़ के नामचीन ठाकुर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया द्वारा जनसत्ता दल का गठन कर राजनीतिक गलियारे में उथल-पुथल मचाने का काम किया है। कौशाम्बी से तीन बार सांसद रहे वह उसके भी पूर्व विधायक रहे शैलेन्द्र कुमार जनसत्ता दल में जाने से कौशांबी जनपद की राजनीतिक पृष्ठभूमि में भूचाल सा आता दिखाई पड़ रहा है ।
उनके साथ युवा नेताओं ने लोगों को कार्यक्रम में भारी मात्रा में कार्यकर्ता गण जिला पंचायत धार प्रस्तुत कुमार सिंह पप्पू, किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह चौहान, 12 ब्लॉक के प्रमुख पंकज सिंह ,संतोष यादव, मानिकपुर के चेयरमैन अबू जैद, गुड्डू ,शिवसागरतिवारी ,शरद यादव, सुमित राठौर ,जफर भाई, रिहान ,पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेता मानयम ,प्रधान जाली सिंह ,रमेश जनसत्ता पार्टी के यूवा नेता रेहान अहमद तिवारी ,समर उपाध्यक्ष फूल चंद पटेल व सम्मानित क्षेत्री लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे ।अपने हर दिल अजीज नेता राजा भैया के हाथों को मजबूत करें