कुल 120 जोड़ो ने लिया साथ जीने मरने की कसमे, 8 जोड़ो ने कहा निकाह कबूल है

संजय ठाकुर

मऊ उ0प्र0 समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आज दिनांक 15 दिसम्बर,2018 को विकास खण्ड परदहां के प्रांगण में परदहां, रतनपुरा, कोपागंज, घोसी एवं बड़रांव के कुल 120 जोडों की शादियां करायी गयी। जिसमें आठ जोडे मुस्लमान के तथा बाकी हिन्दु समाज के जोड़ो की शादियां सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से खण्ड विकास अधिकारी छोटेलाल तिवारी, ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह काका, समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार यादव द्वारा किया गया।

पूर्व जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता द्वारा जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत समाज के गरीब से गरीब परिवार की लड़कियों की शादी करायी जा रही है यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें रू0 20000 लड़की के खाते में, रू0 10000 आवश्यक सामग्री के लिए तथा रू0 5000 अतिरिक्त खर्च के लिए दिया गया।

विकास खण्ड परदहा ग्राम राघो पट्टी के उपेन्द्र पत्नी महिमा, रणजीत गालिबपुर, नीलम, पूजा, रेशम, रेनू राजभर विकास खण्ड घोसी तथा अफताब आलम पत्नी मर्जिना, रफिक शाह पत्नी कमशुन, तौफिक पत्नी सलमा खातुन सहित काफी संख्या में सभी जोड़ों की शादियां हिन्दू धर्म, बौद्ध धर्म एवं इस्लाम धर्म से करायी गयी।

उक्त अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी छोटेलाल तिवारी, ब्लाक प्रमुख मीना सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह काका, समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार यादव, ए0डी0डी0डी0ओ0 समाज कल्याण अनिल सिंह, जगदीश कुमार यादव, प्रशान्त श्रीवास्तव, दिनकर मौर्या, वरिष्ठ लिपिक एवं व्यवस्थापक राजेश कुमार, लेखा सहायक सन्तोष गुप्ता, प्रधान संघ के अध्यक्ष विवेकानन्द यादव, दरोगा सिंह सहित दुल्हा दुल्हन एवं अभिभावक उपस्थित रहें।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *