मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर और रूपेंद्र भारती के संग

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ: जमातुल ओलमा ए हिन्द घोसी की चुनावी बैठक हाजी सलामतुल्लाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।जिसमें चुनाव अधिकारी मौलाना इरशाद अहमद एवं मौलाना सलमान फ़ारसी ने संगठन की मजबूती के लिए सर्व सम्मति से मौलाना मोजीबुल इस्लाम को अध्यक्ष ,फैजुल्लाह एवं मौलाना सेराज हक्की को उपाध्यक्ष ,मौलाना जकाउल्लाह को मंत्री ,मौलवी शमशाद एवं हाफिज मोहम्मद जावेद आलम को उपमंत्री ,मौलवी हबीबुर्रहमान को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया ।इसके अलावा गुफरान अहमद ,बन्ने खान ,एकलाख अहमद ,महमदुल्लाह ,मुख्तारुल इस्लाम ,अजीजुर्रहमान ,मौलवी आरीफ ,मौलवी युसूफ को सदस्य के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गयी है ।

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ: नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में चल रही एनडीए राजग की सरकार को पुनः 2019 में आने से रोकने के लिए विपक्ष का महागठबंधन पूरी तरह फ्लाप शो साबित होगा क्योंकि महागठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कोई चेहरा ही नहीं है ।

उक्त बातें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त ने गुरुवार को लोक सभा क्षेत्र में जन संपर्क के दौरान लोगो की समस्याएं सुनने के दौरान कहा।कहाकि पूरा देश जानता है कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है ।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी जितना भी हुंकार भर ले किंतु प्रधानमंत्री बनने का सपना उनके लिए सपना ही रह जायेगा क्योंकि तथा कथित महागठबंधन में सर्वसम्मति से उनकी स्वीकार्यता नहीं है ।कहाकि देश में विकास के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए 2019 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पुनः एनडीए की सरकार का बनना देशहित में आवश्यक है ।उत्तर प्रदेश में सपा बसपा का बेमेल गठबंधन पिछले चुनाव परिणाम से सबक लेकर तो जरूर हो गया है किंतु यह आगे चल नहीं पायेगा ।कहाकि पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा तो खाता ही नहीं खोल पायी थी ।सपा भी घर घराने तक सिमट कर रह गयी थी ।कहाकि आजादी के 70 वर्षों के लंबे काल खंड में अधिकांश समय कांग्रेस व कांग्रेस गठबंधन की सरकारें रही है ,लेकिन जितना कार्य साढ़े चार वर्षों में हुआ है ।उतना कार्य बीते समय में नहीं हो सका था।

कहाकि प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस ,ग्रामीण व शहरी आवास ,आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के रूप पांच लाख रूपये की सहायता ,मुद्रा लोम ,विद्युत का निःशुल्क कनेक्शन ,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत पचीस हजार रूपये का सहयोग ,विधवा ,बृद्धा व विकलांग पेंशन ,किसानों का कर्जमाफी आदि योजनाओं ने जनता का दिल जीत लिया है ।जन संपर्क के दौरान नदवा सराय ,भीरा, चंद्रापार, रेवरीडीह, भिखारीपुर ,बलुआपोखरा में भानुप्रताप सिंह ,अम्बिका यादव ,दिनेश ,हरिश्चन्द ,विद्यासागर शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

मऊ :जनपद में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देष्य से पहली बार जिला खेल कार्यालय, एवं जिला एथलेटिक्स संघ , मऊ के समन्वय से दिनांक 28-12-2018 को जनपद स्तरीय अन्तर सी0बी0एस0ई0, विद्यालयी एथलेटिक्स (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन स्पोटर्स स्टेडियम, मऊ में प्रातः 9.00 बजे से किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में जनपद की अधिकतम सी0बी0एस0ई0 विद्यालयों की बालक/बालिका खिलाड़ी/ टीमें प्रतिभाग करेंगी। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न सी.बी.एस.ई0 विद्यालयेां के लगभग 200 बालक/बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। अतः समस्त खेल प्रेमियों से अपील है कि कृपया उक्त तिथि को समय से स्पोटर्स स्टेडियम, मऊ में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहबर्धन करने का कश्ट करें। खेल निदेषालय,उ0प्र0, लखनऊ  एवं उ0प्र0 हाॅंकी संघ के समन्वय से झाॅंसी में दिनांक 03 जनवरी, 2019 से आयोजित होने वाली प्रदेष स्तरीय सब जूनियर बालिका हाॅंकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु  जिला खेल कार्यालय,द्वारा जिला स्तरीय सब जूनियर बालिका हाॅंकी ट्रायल का आयोजन दिनांक 31 दिसम्बर, 2018 को प्रातः 10.00 बजे से किया जायेगा। उक्त ट्रायल में भाग लेने वाली बालिका खिलाड़ियों की जन्मतिथि दिनांक 01 जनवरी, 2003 के बाद की होनी चाहिए। ट्रायल में भाग लेने से पूर्व खिलाड़ियों को अपने विद्यालय द्वारा प्रमाणित पात्रता प्रमाण एवं आधार कार्ड की प्रति तीन’-तीन प्रतियों में इस कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।  जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी दिनांक 01 जनवरी, 2019 को स्पोटर्स स्टेडियम, मऊ में आयोजित  मण्डलीय ट्रायल में भाग लेंगी। जिसमें प्रदेशीय सब जूनियर हाॅंकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली आजमगढ़ मण्डल की टीम का चयनप किया जायेगा। अतः इच्छूुक खिलाड़ी दिनांक 31-12-2018 प्रातः 9.30 बजे तक स्पोटर्स स्टेडियम, मऊ में उपस्थित हो।

मऊ :आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाये उपलब्ध करने के संबंध में बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी द्वारा बैठक में मतदेय स्थल पर रैम्प का निर्माण, फर्नीचर की सुविधा, बैठने की व्यवस्था, छाया की सुविधा एवं चहारदीवारी आदि सुविधा को ठीक कराने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये। बूथो में जितने कमरे निर्धारित किये गये है उसका निरीक्षण कर ले तथा जो भी कमियाॅ है उसको दूर कर लें ताकि बाद में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़। जिलाधिकारी द्वारा मतदेय स्थल पर शौचालय का निर्माण कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी, पानी पीने की व्यवस्था अधिशासी अभियन्ता जल निगम एवं बिजली की व्यवस्था अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दिये। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत को बिजली से सम्बन्धित जो भी समस्यायें है उसका निस्तारण जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिये।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्टेट में जितने भी वोट काउटिंग के लिए कक्ष निर्धारित किये गये है उसका निरीक्षण किया तथा जो भी कमियाॅ थी उसको दूर करने के निर्देश दिये गये।  उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी डी0पी0 पाल, उप जिलाधिकारी सदर अंकुर लाठर आई0ए0एस0, उप जिलाधिकारी मु0बाद गोहना अतुल वत्स आई0ए0एस0, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

मऊ: कड़ाके की ठंड एवं भीषण शीतलहर को देखते हुए दिनांक 26 दिसम्बर,2018 को रात्रि 10:00 बजे जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा शहरी क्षेत्र, जिला चिकित्सालय, बस स्टैण्ड, ब्रम्हस्थान एवं रेलवे स्टेशन पर सो रहे एवं बैठे जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा लगभग 50 लोगो को कंबल उपलब्ध कराया गया। उन्होने स्वयं अनेक जरूरतमंदों को अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया। जिलाधिकारी द्वारा आजमगढ़ मोड़, ब्रम्हस्थान एवं जिला चिकित्सालय में बने रैन बसेरा को देखा गया तथा रैन बसेरा में लगे कर्मचारीयों को उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिये।

उक्त अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षत तैयब पालकी, नगर मजिस्टेट एवं उप जिलाधिकारी सदर अंकुर लाठर आई0ए0एस0 उपस्थित रहें।

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ : आम आदमी पार्टी मऊ के जिलाध्यक्ष शाहआलम उल्फ़त के नेतृत्व में गुरुवार को जिलाधिकारी मऊ से मिलकर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर प्रदेश में हो रहें महिलाओं के साथ अत्याचार के विरुद्ध कार्यवाई की मांग किया।

जिलाधिकारी मऊ को सौंपे गये मांग पत्र के अनुसार प्रदेश में आये दिन छात्राओं , महिलाओं एवं नाबालिग लड़कियों के साथ अत्याचार एवं हिंसात्मक घटनाएं हो रही है। महिलाओं के खिलाफ होने वाली घटनाओं के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने व उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गयी है। मांग पत्र में प्रदेश की महिलाओं के साथ होने वाली कई घटनाओं का भी उल्लेख किया गया है। ऐसे घटनाओं के दोषियों को जाति , धर्म , क्षेत्र व राजनीति से हटकर कार्यवाई करते हुए सख्त से सख्त सजा दिलायी जाये। इसके अलावा इनकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाय और दोषियों को तीन माह में सजा देने , सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था करने कि इस तरह की घटना पुनः न हो , आगरा की सन्जलि हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराई जाये। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शाहआलम उल्फ़त , जिला सचिव अविनाश सिंह , जिला पंचायत सदस्य अवधेश बागी, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह , अरविन्द मौर्य , संजीव रावत , एके सहायक , त्रिभुवन भारती , विक्रमजीत आदि उपस्थित रहें।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *