महिला कल्याण एवं तराई विकास समिति द्वारा कम्बल वितरण
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी/ नगर की प्रमुख समाज सेवी संस्था महिला कल्याण एवं तराई विकास समिति द्वारा भीषण ठंड को ध्यान में रखते हुए कम्बलों का वितरण किया गया। प्रथम चरण में पलियाँ क़लॉ शारदा पुल समीप स्थित श्रीनगर गांव में रह रही गरीब परिवार की महिलाओं को कंबल दिए गए। समिति की अध्यक्ष अनामिका मिश्रा ने बताया कि 51 महिलाओं को कंबल वितरित किए गए साथ ही उन्हें खाद्यान्न व अन्य आवश्यक सामग्री भी दी गई है। समिति द्वारा पूर्व में भी इस तरह के समाज सेवा पूर्ण कार्य किए जाते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आगे भी सर्दी के मद्देनजर कम्बलों का वितरण व गरीबों की सहायता के अन्य कार्य किए जाते रहेंगे।इस मौके पर समिति की महामंत्री तनुजा सिंह , उपाध्यक्ष रीता गर्ग , रीता गुप्ता ,बीना शुक्ला ,मीना अग्रवाल ,अभिजीत कौर , अरूणा अवस्थी, बबिता गर्ग ,सोनी अग्रवाल ,अपर्णा मिश्रा ,नमिता अग्रवाल कोषाध्यक्ष ,गुरप्रीत कौर , मंजीरी मिश्रा व रत्ना बाजपेयी सहित सैकड़ों ग्रामवासी महिला पुरूष बच्चे आदि मौजूद रहे।