एसएसबी के द्वारा आयोजित किया गया मानव चिकित्सा शिविर
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। भारत नेपाल सीमा के देवराही गांव में एसएसबी द्वारा मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया! 39वी वाहनी की एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट मेडिकल डॉक्टर संगीता विश्वास ने सैकड़ों महिला-पुरुष बुजुर्गों बच्चों का इलाज किया और दवा दी गयी।
आपको बता दें माना चिकित्सा शिविर का आयोजन भारत नेपाल सीमा पर रहने वाले थारू जनजाति के लिए किया जाता रहा है जिसमें वह बुजुर्ग और बच्चे जो अस्पताल जाकर अपना इलाज नहीं करा पाते एसएसबी द्वारा उन्हें निशुल्क दवाएं व डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है!
शिविर में उप निरीक्षक संजय कुमार ,डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार सहायक उपनिरीक्षक कुमार सिंह भनडारी ,देव राही के प्रधान कल्लू राणा सहित इलाके के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए! आज हुई आयोजन में वन विभाग के वन दरोगा कमला प्रसाद संजीत वर्मन विक्रम सिंह जीतेंद्र ने भी सहयोग किया!