बच्चों को चुराकर बेचने व भिक्षावृत्ति के कार्य में लगाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश 

अपहृत ढाई साल का बालक बरामद व दो अभियुक्ता व एक अभियुक्त गिरफ्तार

अनुपम राज
वाराणसी। दिनांक 28.11.2018 को समय 10.00 बजे प्रातः बलुआबीर थाना आदमपुर से राजु गुप्ता के ढाई वर्षिय बालक को उसके घर से 15 दिनो से काम करने आई सीमा नाम की महिला ने टाफी देने के बहाने बहला-फुसलाकर गायब कर दिया। परिवारजनो के द्वारा काफी तलाश करने के उपरान्त थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 279/18 धारा 363 भादवि का अभियोग दिनांक 29.11.18 को  पंजीकृत कराया गया।
अपहृत बालक विवेक गुप्ता की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली द्वारा विशेष निर्देश दिए गये थे। बच्चे के बरामदगी हेतु धरातलीय व सर्विलांस से सूचनाओं का संकलन किया गया। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर उ0नि0 राजकुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। सर्विलांस से सूचना मिली कि अभियुक्त गणों का लोकेशन चुरू (राजस्थान) में है। इस सूचना पर टीम को राजस्थान रवाना किया गया। टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से तलाश की गयी तो अभियुक्तगण का लोकेशन महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) पाया गया। टीम महेन्द्रगढ़ पहुँचकर स्थानीय पुलिस की मदद से तलाश की गयी तो अभियुक्तगण पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गये थे, जिन्हे आज दिनांक 21.12.18 को 06.30 प्रातः पर वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं0 3 पर भिक्षावृत्ति करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से ढाई वर्षिय बालक विवेक गुप्ता बरामद हुआ । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. सीमा चौहान पत्नी लालजी निवासी प्लाट नं0 11/53 चौका घाट झोपड़पट्टी थाना जैतपुरा वाराणसी
2. रूबी पत्नी अनिल बंगाली निवासी सोधपुरवा झोपड़पट्टी सियालदह पश्चिम बंगाल
3. गोपाल साहनी पुत्र भिखारी साहनी दुबईया पोखरी झोपड़ी चौकाघाट थाना जैतपुरा वाराणसी
बरामदगी का विवरण
ढाई वर्षिय बालक विवेक गुप्ता
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 279/18 धारा 363/363ए/370 व 76/80/81 किशोर न्याय (बालको की देखरेख व संरक्षण अधि0)
पुछताछ विवरण-
 पुछताछ में गैंग की सरगना रूबी ने बताया कि हम लोग भिक्षावृत्ति का काम करते है। हमलोगों ने बच्चो को चुराकर मदन राजपुत को बेचने गये थे। किन्तु उन्होनें बच्चा लेने से इनकार कर दिया तो हम लोग हरियाणा महेन्द्रगढ़ बेचने चले गये। वहाँ कोई खरिददार नहीं मिला तो पश्चिम बंगाल जा रहे थे तो आप लोगों ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार करने वाली गठित पुलिस टीम
उ0नि0 राजकुमार, का0 884 धनजी चौधरी, म0का0 3683 स्वाति तिवारी, थाना आदमपुर वाराणसी, हे0का0 श्याम लाल गुप्ता सर्विंलांस सेल, का0 मन्टू कुमार सिंह सर्विंलांस सेल

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *