फिर टूटी आखोप सिचाई नहर, सिचाई विभाग की खता, किसानो को सजा, पचासों एकड़ फसल जलमग्न,
उमेश गुप्ता.
बिल्थरा रोड बलिया। अखोप सिंचाई नहर टूट जाने से ग्रामसभा कुशहाँभाड के किसानों का भारी भरकम नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। रविवार की रात में नहर के टूट जाने से आस पास के लगभग 50 बीघा खेत के फसल में जलजमाव हो गया। इस बात की सूचना पाते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंगद यादव एवं गांव के सम्मानित लोगों ने उसकी सूचना सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों को दिया और स्वयं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंगद यादव ने अपने पैसे से मिट्टी मंगा कर टूटे हुए नहर को बंद कराने का काम किया।
मगर सिंचाई विभाग की लापरवाही की वजह से सोमवार की रात में पानी बंद न होने के कारण फिर से नहर टूट गई। जिससे किसानों की फसल को नुकसान का सामना करना पड़ा। यह घटना पहली बार नहीं घटी। इससे पहले 2015 से लगातार घटती आ रही है। मगर सिंचाई विभाग द्वारा इन किसानों को मुआवजा तक नहीं मिलता। हर साल नहर की सफाई ना होने से इस दिक्कत का सामना किसानों को करना पड़ रहा है।
सिंचाई विभाग के आला अधिकारी इसको चुपचाप से नजरअंदाज़ करते आ रहे। ग्रामिणों ने मंगलवार को तहसील दिवस के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंगद यादव एवं राम सरे उर्फ फाईटर यादव के साथ मिलकर डीएम भवानी सिंह खंगारौत को इस सिलसिले में एक ज्ञापन दिया। जिसमे घटना की जाँच करके दोषियों पर उचित कार्यवाही करने और गरीब किसानों के मुआवजा की मांग किया गया।