नहीं तामीला हो पा रहा गैर जमानती वारंट
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर, भदोही। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भदोही के कोर्ट से धारा 419, 420, 468 ,120 बी आईपीसी के मुकदमे में सुरियावां थाना क्षेत्र के राकेश कुमार वर्मा की पत्नी किरन वर्मा निवासी पुरे खुशियाल के विरुद्ध धोखाधड़ी व कूट रचना के मामले में गैर जमानती वारंट विगत 2 वर्षों से चला आ रहा है । किंतु थाना सुरियावां की पुलिस उच्चाधिकारी पुलिस के संरक्षण के चलते मौन मुख है। और जारी गैर जमानती वारंट का तमिला नहीं करा रही है , बल्कि वादी के विरुद्ध फर्जी मुकदमे की तहरीर लेकर दबाव बना रही है।
पिछले माह इसी वारंट के चलते वादी राजबहादुर सिंह पर फर्जी मुकदमा पुलिस उच्चाधिकारियों के शह पर कायम हुआ था । जिसे लेकर कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में नाम लाया गया , तथा राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र भी प्रेषित किया गया। जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी भदोही द्वारा जारी है। कतिपय ईमानदाऱ पुलिस उच्चाधिकारियों के सक्रियता के चलते किसी प्रकार थाना सुरियावां द्वारा राकेश वर्मा की गिरफ्तार तो गई किंतु उनकी पत्नी किरण वर्मा की गिरफ्तारी आज तक नहीं की जा सकी है।
ज्ञातव्य हो की राकेश वर्मा के विरुद्ध धोखाधड़ी के आधा दर्जन मुकदमे सुरियावां और भदोही थानों पर पंजीकृत हैं। इतना ही नहीं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने थानाध्यक्ष सुरियावां, से स्पष्टीकरण तलब किया है ।एवं प्रभावी ढंग से वारंट तामीला के लिए आदेशित किया है। फिर भी पुलिस उच्चाधिकारियों के चलते थाना सुरियावां मूक बनी हुई है।