कोटेदार गोबरी चौहान के पक्ष में लामबंद हुवे ग्रामीणों ने सौपा एसडीएम् को मांग पत्र
रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ घोसी ब्लाक क्षेत्र के पहाड़पुर गाँव के चार दर्जन से अधिक महिला एवं पुरुषों ने कोटेदार गोबरी चौहान पुत्र घूरा के पक्ष में लामबंद होकर उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपकर कोटेदार के पास ही कोटे की दुकान को बरकरार करने का मांग किया है । वही कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने खाद्यान वितरण में अनियमतता बरतने का आरोप लगाते हुए सक्षम अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा था । जिसकी जांच प्रक्रिया अभी चल रही है । इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीए सोनकर ने जांचोपरान्त कानूनी कार्यवाई करने का निर्देश दिया है ।
जिला पंचायत सदस्य अवधेश कुमार बागी के नेतृत्व में घोसी ब्लाक के पहाड़पुर गाँव के चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सोमवार को कोटेदार के पक्ष में लामबंद होकर कोटे को कोटेदार गोबरी के पास ही रखने की मांग किया है । लोगों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार समय से निश्चित मात्रा में खाद्यान्न एवं मिट्टी का तेल देते रहते है । इसके बावजूद ग्राम प्रधान ने कोटेदार के विरुद्ध गलत सूचना देकर कोटे को निलम्बित कराने का मांग किया था जो गलत है । फिलहाल उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर ने क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह को निर्देशित किया है कि दोनों पक्षों के आरोपों एवं प्रत्यारोपों की जांचोंपरान्त उचित कानूनी कार्यवाई करते हुए आख्या से अवगत कराये । इस अवसर पर जनवादी पार्टी के नेता रजनीश भारती , जिला पंचायत सदस्य अवधेश कुमार बागी , रुआब खान , धनौती , चानमती , महारानी , मेवाती , सुनीता , शकुंतला , प्रवीण कुमार , दिनेश कुमार , सत्यवाल चौहान , सितार , भगवानी , फूलमती आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।