जब किसी को माँ गंगा बुला सकती है, तो मैं काशी नही आ सकता – हार्दिक पटेल
अनुपम राज
वाराणसी। गुजरात के पाटीदार नेता और देश में अचानक युवा राजनीती का चेहरा बनकर उभरे गुजरात के हार्दिक पटेल ने आज वाराणसी दौरे के पर पहुचे। बताते चले कि लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र गुजरात के बड़े नेताओ के रुप में उभरे हार्दिक पटेल इन दिनों यूपी में ज्यादा ध्यान दे रहे है। इलाहाबाद, कुशीनगर के बाद शनिवार को बनारस पहुंचे युवा नेता हार्दिक पटेल का बाबा भोले की नगरी में उनके चाहने वालो ने दिल खोल कर स्वागत किया। किसी ने काशी आने का कारण पूछ लिया तो हार्दिक ने भी सीधे सीधे पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध कर कहा जब किसी को माँ गंगा बुला सकती है तो फिर मैं क्यों नहीं आ सकता।
पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुवे हार्दिक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का अभी कोई प्लान नहीं है। देश में और भी बहुत समस्याएं है, लोग समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे है। अभी हमें समस्याओं का समाधान ढूंढना है इसलिए हम घूम रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या किसानों और युवाओं की है।