महिला आयोग की सदस्या ने की सुनवाई
तबजील अहमद
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या सुश्री ऊषारानी ने बुधवार को कांशीराम गेस्ट हाउस में महिला उत्पीड़न से संबंधित कुल 10 प्रकरणों की सुनवाई की। सुनवाई के समय पुलिस विभाग के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों में संवेदनशीलता बरतते हुए उस पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न से संबंधित मामले का विवेचना त्वरित गति से करते हुए अभियुक्त को दण्ड दिलाने हेतु प्रभावी कार्रवाई किया जाना चाहिये, जिससे कि लोग ऐसे प्रकरणों से सीख लेते हुए महिला उत्पीड़न न करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शैलेश राय, उप चिकित्साधिकारी डा0 छवि जौहरी, अजीत कुमार संरक्षण अधिकारी, 181 महिला हेल्प लाइन, एवं अन्य संबंधित महिला कल्याण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।