मंगल पांडे के जयंती पर हुई मैराथन दौड़

बापूनन्दन मिश्र/मुकेश यादव

रतनपुरा (मऊ): 13 किलोमीटर की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हुई जिसमें रतनपुरा के राजपाल राजभर(10) प्रथम, मऊकुबेर के राजू चौहान(3)द्वितीय एवं हलधरपुर के धर्मेंद्र पाल (8) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को ट्राफी मेडल एवं नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया अमर शहीद मंगल पांडे स्मारक समिति के तत्वावधान में बुधवार को प्रातः लगभग 9:30 पर हलधरपुर से मिनी मैराथन दौड़ समारोह पूर्वक प्रारंभ हुई प्रातः लगभग 7:00 बजे से ही प्रतिभागी बच्चे एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं पुलिस बल के जवान हलधरपुर मौजूद रहे सभी प्रतिभागियों को एक पंक्ति में बैठा कर जैसे ही अवध पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अवधनाथ सिंह,कृष्ण मोहन सिंह एवं रामाश्रय मोर्य ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

सभी प्रतिभागी तेज कदमों से दौड़ पड़े प्रतिभागियों के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियां स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस चल रही थी ।13 किलो मीटर के लंबे रास्ते में जहां जहां से दौड़ते हुए प्रतिभागी गुजरे बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर भारत माता की जय और मंगल पांडे अमर है किनारों के साथ इन प्रतिभागियों का जबरदस्त उत्साह वर्धन किया और जैसे ही दौड़ रतनपुरा पहुंची हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने इन प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्हें क्रमांक से प्रथम द्वितीय तृतीय घोषित कर 10 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर ब्लॉक सभागार में हुई एक विचार गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने मंगल पांडे की पावन स्मृतियों को प्रणाम करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा अमर शहीद मंगल पांडे ने भारत मां के श्री चरणों में अपना जीवन समर्पित कर आजादी के इतिहास में जो बलिदान का अध्याय जोड़ा अध्याय भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा।

अमर शहीद मंगल पांडे का बलिदानी जीवन युवाओं को अनंत काल तक देश प्रेम की प्रेरणा देता रहेगा इस अवसर पर लोक कलाकारों ने मंगल पांडे के जीवन पर गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया इस अवसर पर अवधनाथ सिंह ,कृष्ण मोहन सिंह रामाश्रय मोर्य, अरुण कुमार गुप्ता पंडित मदन कुमार शर्मा थाना अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ,परमात्मानंद सिंह, प्रधान देवेंद्र चौहान समेत बड़ी संख्या में लोगों ने इस समारोह को संबोधित क्या कार्यक्रम का शुभारंभ मंगल पांडे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर के किया गया इस कार्यक्रम के संयोजक जो लगभग विगत 2 महीनों से इस कार्यक्रम की सफलता के लिए दिन रात एक किए हुए थे।

नंद कुमार विश्वकर्मा अध्यक्ष मंगल पांडे क्रांतिकारी स्मारक समिति जनपद मऊ को भी इस कार्यक्रम के लगातार 7 वर्षों से आयोजन के लिए पुरस्कृत किया गया तथा सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर से निर्णय लिया अगले बस इस कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान की जाएगी 10 स्थान तक के प्रतिभागी पुरस्कृत होकर काफी गदगद थे इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में नंद कुमार विश्वकर्मा ने सभी आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए जनों को क्षेत्रीय लोगो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त रहे पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने शुरू से अंत तक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी क्षेत्र के हजारों युवाओं और सैकड़ों संभ्रांत जनों ने इस कार्यक्रम में सभा प्रतिभाग कर इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। अमर शहीद मंगल पांडे स्मारक समिति के जिलाध्यक्ष नंद कुमार विश्वकर्मा ने कहा मंगल पांडे की जयंती पर आयोजित होने वाला है कार्यक्रम युवाओं को एक नई दिशा और प्रेरणा देगा तथा भविष्य में भी यह कार्यक्रम और भव्यता के साथ आगे बढ़ता रहेगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *